मारुति अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto से लेकर प्रीमियम हैचबैक S-Cross पर बंपर ऑफर्स दे रही है. मारुति अपनी सभी कारों पर 36,000 रुपये से लेकर 61,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इनके अलावा मारुति अपनी Swift पर 45,000, Dzire पर 35,500 रुपये, Ertiga पर 6,000 रुपये, Baleno पर 31,000 रुपये और Ciaz पर 61,000 रुपये के डिस्काउंट दे रही है.
दक्षिण कोरिया की कंपनी Hyundai भी अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी Santro पर 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है. जबकि Hyundai Grand i10 Nios पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 60,000 रुपये का तक का डिस्काउंट Hyundai Grand i10 पर भी मिल रहा है. Hyundai Aura पर 70,000 रुपये और Elantra पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं.
Year End Offers में Mahindra and Mahindra अपनी गाड़ियों पर 3 लाख रुपये तक के डिस्काउंट्स दे रही है. Mahindra KUV100 NXT पर आपको 62,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. 29,500 रुपये का डिस्काउंट XUV300 पर मिल रहा है. अगर आफ Bolero की सवारी करना चाहते हैं तो आपको 20,000 रुपये के डिस्काउंट बेनेफिट्स मिल रहे हैं. 60,000 का डिस्काउंट Scorpio पर दिया जा रहा है. जबकि 41,000 रुपये तक का डिस्काउंट Marazzo पर मिल रहा है. XUV500 खरीदने वालों को 56,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. Mahindra Alturas G4 खरीदने पर आपको अधिकतम 3.06 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
Honda अपनी कारों पर 15,000 रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. Honda Amaze पर आपको 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. Honda City 5th-जेनरेनशन पर आपको 30,000 रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है. Honda WR-V पर 40,000 रुपये तक की बचत हो सकती है, Honda Jazz पर भी आप 40,000 रुपये बचा सकते हैं. Honda Civic पर आपको 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़