Piyush Goyal News: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि देश में वस्तुओं का निर्यात बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 447 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं और अंतिम आंकड़ों का इंतजार है.
Trending Photos
Exports Of Goods: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि देश में वस्तुओं का निर्यात बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 447 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं और अंतिम आंकड़ों का इंतजार है. बीते वित्त वर्ष के लिए निर्यात और आयात के अंतिम आंकड़े अप्रैल मध्य तक जारी किए जाएंगे. फिलहाल मंत्रालय आंकड़ों को मिल रहा है. वस्तुओं के लिए व्यापार के आंकड़े लगभग 15 दिन के अंतराल पर आते हैं. सेवाओं के मामले में यह अंतराल 45 दिन का रहता है.
320 अरब डॉलर पार करने का अनुमान
गोयल ने कहा कि 2022-23 में सेवाओं का निर्यात 320 अरब डॉलर को पार करने का अनुमान है. उन्होंने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान वस्तुओं का निर्यात लगभग छह फीसदी की वृद्धि के साथ 447 अरब डॉलर रहेगा. हालांकि, अंतिम आंकड़ो का अभी इंतजार है.
निर्यात 422 अरब डॉलर रहा
इससे पिछले वित्त वर्ष में निर्यात 422 अरब डॉलर रहा था. उन्होंने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि, गेहूं जैसे कुछ उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश का निर्यात बढ़ रहा है.
आखिरी आंकड़ा 765 अरब डॉलर के करीब होगा
उन्होंने कहा है कि अंतिम आंकड़ा 765 अरब डॉलर के करीब होगा. मुझे आश्चर्य नहीं होगा यदि हम वास्तव में 772 अरब डॉलर को पार कर जाएं. सरकार ने 2030 तक 2,000 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य तय करते समय 2022-23 के लिए 772 अरब डॉलर का लक्ष्य रखा था. उन्होंने कहा कि अगर आंकड़े 772 अरब डॉलर के स्तर को पार करते हैं तो शायद मैं 2,000 अरब डॉलर के लक्ष्य को भी बदल दूंगा.
भाषा - एजेंसी
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi -अब किसी और की जरूरत नहीं