PM Kisan Scheme Update: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से देश के करोड़ों किसानों को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, लेकिन किसानों को 15वीं किस्त का फायदा लेने के लिए 3 कामों को जल्द से जल्द पूरा करना है.
Trending Photos
PM Kisan 15th Installment: अगर आप भी पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) का फायदा ले रहे हैं तो आपके लिए जरूरी अपडेट है. केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से देश के करोड़ों किसानों को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, लेकिन किसानों को 15वीं किस्त का फायदा लेने के लिए 3 कामों को जल्द से जल्द पूरा करना है. इन कामों को पूरा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2023 है.
पीएम किसान की 15वीं किस्त (PM Kisan 15th Installment Update) की राशि सरकार द्वारा उन्ही लाभार्थी किसानों को दी जाएगी, जिन्होंने 15 अक्टूबर तक तीन काम निपटा लिए हैं.
बचा है 7 दिन का समय
पीएम किसान के लाभार्थियों को ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC) कराना सबसे जरूरी है. अगर आपने अभी तक केवाईसी (e-KYC) नहीं कराई है तो आपके खाते में अगली किस्त का पैसा नहीं आएगा. इसके अलावा आपको लैंड डीटे सीडिंग की जानकारी देनी है. साथ ही आपको अपने बैंक खाते के आधार से जोड़ना है. किसानों को ये काम 15 अक्टूबर तक करने हैं. अभी आपके पास में इन कामों को करने के लिए 7 दिन का समय बचा है.
नहीं मिलेगा योजना का फायदा
पीएम किसान योजना (PM Kisan 15th Installment) के लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है. सरकार की तरफ से साफ कह दिया गया है कि अगर आपके केवाईसी नहीं कराई तो आपको योजना का फायदा नहीं मिलेगा.
नवंबर तक मिल सकता है अगली किस्त का फायदा
आपको बता दें किसानों को अगली किस्त का फायदा नवंबर या उससे पहले कभी भी मिल सकता है. फिलहाल सरकार की तरफ से अगली किस्त जारी करने की तारीख का कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट
इसके अलावा आप 15वीं किस्त के स्टेटस के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं.