PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम-किसान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, जारी हुई 16,000 करोड़ रुपये की 13वीं किस्त, जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11589056

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम-किसान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, जारी हुई 16,000 करोड़ रुपये की 13वीं किस्त, जानें पूरी डिटेल

PM Kisan 13th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) को लेकर सोमवार को बड़ा अपडेट सामने आया है. पीएम मोदी ने सोमवार को योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम-किसान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, जारी हुई 16,000 करोड़ रुपये की 13वीं किस्त, जानें पूरी डिटेल

PM Kisan 13th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) को लेकर सोमवार को बड़ा अपडेट सामने आया है. पीएम मोदी ने सोमवार को योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है. पीएम मोदी ने योजना के लाभार्थियों के लिए 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की 13वीं किस्त जारी कर दी है. इस योजना में लाभार्थियों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं. साल में तीन बार 2000 रुपये की किस्ता जारी की जाती है.

बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने कर्नाटक में बेलगावी रेलवे स्टेशन की पुनर्विकसित इमारत का भी उद्घाटन किया और इस देश को समर्पित किया. इस स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी. इस स्टेशन को तकरीबन 190 करोड़ रुपये की लागत से रीडिजाइन किया गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने बेलगावी में लोंडा-बेलगावी-घाटाप्रभा खंड के बीच रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया.

लगभग 930 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह परियोजना व्यस्त मुंबई-पुणे-हुबली-बेंगलुरु रेलवे लाइन की क्षमता में वृद्धि करेगी, जिससे क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. मोदी ने बेलगावी में केंद्र के जल जीवन मिशन के तहत छह बहु-ग्राम योजना परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इन्हें लगभग 1,585 करोड़ रुपये की संचयी लागत से विकसित किया जाएगा और इससे 315 से अधिक गांवों में रहने वाले लगभग 8.8 लाख लोग लाभान्वित होंगे.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, राज्य सरकार के मंत्री और अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. प्रघानमंत्री मोदी कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर हैं. यहां मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. उन्होंने इससे पहले दिन में ग्रीनफील्ड शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया.

वर्ष 2019 में मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना का उद्देश्य देश भर में खेती योग्य भूमि वाले सभी भूमिधारक किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत अब तक, 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों, मुख्य रूप से छोटे और सीमांत किसानों को 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की गई है.

अधिकारियों के अनुसार, कोविड लॉकडाउन के दौरान कठिनाइयों का सामना कर रहे इन किसानों की सहायता के लिए कई किस्तों में 1.75 लाख करोड़ रुपये वितरित किए गए थे. इस योजना से तीन करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को भी फायदा हुआ है, जिन्हें सामूहिक रूप से 53,600 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है. इस योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्तें पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे​

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news