UPI Transaction: अब विदेशों में भी करें UPI से लेनदेन, PM Modi ने आज शुरू की ये खास सुविधा
Advertisement
trendingNow11580460

UPI Transaction: अब विदेशों में भी करें UPI से लेनदेन, PM Modi ने आज शुरू की ये खास सुविधा

UPI Linked With PayNow: देशभर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने यूपीआई (UPI) की सुविधा शुरू की थी. अब इस सुविधा के तहत ग्लोबल लेवल पर भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. 

UPI Transaction: अब विदेशों में भी करें UPI से लेनदेन, PM Modi ने आज शुरू की ये खास सुविधा

UPI and PayNow: देशभर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने यूपीआई (UPI) की सुविधा शुरू की थी. अब इस सुविधा के तहत ग्लोबल लेवल पर भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. आज पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा है कि भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर की ‘पे नाउ’ (Pay Now) प्रणाली के बीच संपर्क सुविधा की शुरुआत दोनों देशों के संबंधों के लिए एक नया मील का पत्थर है.

UPI है सबसे पसंदीदा पेमेंट सिस्टम
पीएम मोदी ने यूपीआई को भारत की सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली बताया है और एक्सपर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यह जल्द ही नकद लेनदेन को पीछे छोड़ देगी.

सिंगापुर के बीच बना संपर्क
बता दें मोदी ने सिंगापुर के अपने समकक्ष ली सियन लूंग की मौजूदगी में ‘यूपीआई’ और सिंगापुर की ‘पे नाऊ’ प्रणाली के बीच संपर्क सुविधा की शुरुआत के मौके पर यह बात कही है.

सिंगापुर के लोग भी कर पाएंगे ट्रांजेक्शन
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक रवि मेनन ने इस सुविधा को शुरू किया है. मोदी ने कहा, ‘‘आज हुई इस शुरुआत ने ‘क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी’ के एक नए अध्याय का शुभारंभ किया है. आज के बाद सिंगापुर और भारत के लोग अपने मोबाइल फोन से उसी प्रकार पैसे का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे जैसे वे अपने-अपने देशों में करते हैं.’’

किन लोगों को होगा फायदा?
उन्होंने कहा कि इस सुविधा से प्रवासी भारतीयों, छात्रों, पेशेवरों और उनके परिवारों को विशेष रूप से फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2022 में यूपीआई के जरिए 12,6,000 अरब रूपये से अधिक के 74 अरब लेनदेन हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यूपीआई के जरिए इतनी अधिक संख्या में होने वाला लेनदेन यह दिखाता है कि स्वदेशी स्तर पर तैयार यह भुगतान प्रणाली बहुत सुरक्षित है.’’

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news