वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आम बजट पेश करने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बजट की बारीकियों को समझाया.
Trending Photos
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आम बजट पेश करने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बजट की बारीकियों को समझाया. उन्होंने बताया कि साल 2022 तक हर गरीब बेघर के सिर पर पक्की छत हो इसके लिए सिर्फ गांव में ही लगभग दो करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट आम लोगों से जुड़ा हुआ है. हमारी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर जोर दिया है.
इनकम टैक्स की छूट में 1.5 रुपये की वृद्धि की गई
उन्होंने बताया कि सस्ते घरों के लिए मिडिल क्लास को जो होम लोन मिलता है, उसके ब्याज पर इनकम टैक्स की छूट में 1.5 रुपये की वृद्धि की गई है. यानी अब होम लोन के ब्याज पर साढ़े 3 लाख रुपये तक की छूट मिल पाएगी. इससे एक मिडिल क्लॉस फैमिली 15 साल तक के लोन पर 7 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकती है. आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश करते हुए सबके लिए आवास और सस्ते आवास के लक्ष्य के तहत 45 लाख तक की कीमत का घर खरीदने वालों को डेढ़ लाख तक की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया था.
31 मार्च 2020 तक लेने वाले होम लोन पर सुविधा
वित्त मंत्री ने कहा था मैं 45 लाख तक के मूल्य का सस्ता मकान खरीदने के लिए 31 मार्च 2020 तक लिए गए कर्ज पर प्रदत्त ब्याज हेतु 1.5 लाख रुपये तक अतिरिक्त कटौती की अनुमति देने का प्रस्ताव करती हूं. इससे मकान खरीदने वालों को 15 साल की अवधि वाले लोन पर करीब 7 लाख रुपये का लाभ मिलेगा.
केंद्र की तरफ से राज्य सरकारों को कानून बनाकर भेजा जाएगा
प्रधानमंत्री ने बताया इतना ही नहीं किराये पर घर खोजने में जो असुविधा होती है, उसके समाधान के लिए भी कदम उठाए गए हैं. रेंटल हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार एक कानून राज्य सरकारों को बनाकर भेजने वाली है. इससे लोगों की असुविधा में कमी आएगी. पीएम ने कहा कि बजट में स्टार्ट अप इकोसिस्टम को बहुत बल दिया गया है. चाहे टैक्स में छूट हो या फिर फंडिंग से जुड़े मुद्दे, हर पहलु के समाधान का प्रयास किया गया है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वालों को भी टैक्स में छूट
बिजली से चलने वाली गाड़ियां बनाने, खरीदने और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वालों को टैक्स में छूट दी गई है. हमारे पास कोयला भी है, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा मौजूद है. इनसे बिजली उत्पादन की क्षमता को आधुनिक तकनीक के उपयोग से हम बढ़ा सकते हैं. ऐसे ही कचरे से ऊर्जा पैदा करने के अभियान को मजबूती देने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. खेती से निकले अवशेषों को बायोफ्यूल में बदलने के लिए व्यापक प्रयास हो रहे हैं.
भाजपा की शक्ति सादगी और सदाचार की रही है
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की शक्ति सादगी और सदाचार की रही है. भारतीय परंपरा के ये चिरस्थायी मूल्य हमें विरासत में मिले हैं. अटल जी, आडवाणी जी, जोशी जी, सहित अनेक ने नेतृत्व दिया है, हर व्यक्ति ने इन मूल्यों को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है. एक कार्यकर्ता के तौर पर, भाजपा के सदस्य के नाते अपने आपको हमें कभी कम नहीं आंकना चाहिए. भाजपा का कार्यकर्ता कमाल कर सकता है. आज अगर हमें विजय मिल रही है तो इसके पीछे कार्यकर्ताओं का खून पसीना ही है.
उन्होंने जहां कभी हमारा आधार भी नहीं था, वहां भी संगठन को मजबूत करने के लिए हमारे कार्यकर्ता निरंतर लगे रहे. इसी का परिणाम है कि आज पूर्व, उत्तर पूर्व और दक्षिण भारत में भी सबसे बड़े दल के रूप में उभरे हैं. हमें अपने जीवन में एक और मंत्र कभी नहीं भूलना चाहिए कि हम देश के लिए काम कर रहे हैं और हमारा दल, देश के लिए ज्यादा से ज्यादा उपयोगी हो, हमें उस दिशा में निरंतर काम करते रहना चाहिए.