PM नरेंद्र मोदी आज लॉन्च करेंगे डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI, जानिए इस पहल से आपको क्या फायदा होगा
topStories1hindi955301

PM नरेंद्र मोदी आज लॉन्च करेंगे डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI, जानिए इस पहल से आपको क्या फायदा होगा

e-RUPI Launch: इस सिस्टम के लागू होने के बाद लीकेज की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी. साथ ही पेमेंट को रिडीम करने के लिए किसी भी तरह के फिजिकल इंटरफेस की जरूरत नहीं होगी. 

PM नरेंद्र मोदी आज लॉन्च करेंगे डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI, जानिए इस पहल से आपको क्या फायदा होगा

नई दिल्ली: e-RUPI Launch: भारत डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में आज एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-वाउचर-बेस्ड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI लॉन्च करेंगे. इसके जरिए लाभार्थियों को मिलने वाले फायदे बिना लीकेज उन तक पहुंच सकेंगे, यानी बीच में कोई बिचौलिया या मध्यस्थ नहीं होगा. 


लाइव टीवी

Trending news