PMC Bank : मुंबई के पीएमसी बैंक (PMC Bank) के खाताधारकों को बैंक प्रबंधन की तरफ से राहत दी गई है. पीएमसी बैंक की तरफ से ग्राहकों को एक और राहत दी गई है. अब ग्राहक पीएमसी बैंक से 10,000 रुपये से अधिक की निकासी कर सकेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली : मुंबई के पीएमसी बैंक (PMC Bank) के खाताधारकों को बैंक प्रबंधन की तरफ से राहत दी गई है. पीएमसी बैंक की तरफ से ग्राहकों को एक और राहत दी गई है. अब ग्राहक पीएमसी बैंक से 10,000 रुपये से अधिक की निकासी कर सकेंगे. सूत्रों का कहना है कि खाताधारक अपने बैंक खाते से 10,000 रुपये से अधिक की रकम निकाल सकते हैं. इसके लिए पीएमसी बैंक (PMC Bank) की हार्डशिप कमेटी को अर्जी देना जरूरी होगा.
सूत्रों के अनुसार 10 हजार रुपये से ज्यादा की रकम गंभीर बीमारी, शादी, बहुत जरूरी खर्चों आदि की स्थिति में निकाल सकेंगे. आपको बता दें पिछले दिनों कई ऐसे मामले सामने आए कि खाताधारकों के परिवार के सदस्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे या उनके घर में शादी थी. लेकिन वे ऐसी स्थिति में भी खाते से अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे थे.
यह वीडियो भी देखें:
सूत्रों का कहना है कि बैंक की हार्डशिप कमेटी आरबीआई से मंजूरी लेकर ग्राहक को ज्यादा रकम दे सकती है. पिछले दिनों पीएमसी बैंक की धोखाधड़ी सामने आने के बाद आरबीआई की तरफ से खाता से निकासी की रकम 10,000 रुपये तय की गई थी. आरबीआई के इस कदम के बाद बैंक के हजारों ग्राहक काफी परेशान थे.
इससे पहले आरबीआई (RBI) ने 24 सिंतबंर को जारी किए आदेश में पीएमसी बैंक पर छह महीने के लिए रोक लगा दी थी. उस समय रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों के लिये निकासी की सीमा 1,000 रुपये तय की थी. इसके अलावा इस अवधि में बैंक द्वारा नया कर्ज देने पर भी रोक लगाई गई थी.