PNB Cardless Withdrawal: PNB कस्‍टमर की बल्‍ले-बल्‍ले, बैंक ने शुरू की यह नई सुव‍िधा
Advertisement
trendingNow11151436

PNB Cardless Withdrawal: PNB कस्‍टमर की बल्‍ले-बल्‍ले, बैंक ने शुरू की यह नई सुव‍िधा

PNB Cardless Amount : आरबीआई के आदेश के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के ल‍िए नई सुव‍िधा शुरू की है. इस सुव‍िधा के बाद अब ग्राहक ब‍िना कार्ड के ही एटीएम से नकदी न‍िकाल सकेंगे.

PNB Cardless Withdrawal: PNB कस्‍टमर की बल्‍ले-बल्‍ले, बैंक ने शुरू की यह नई सुव‍िधा

PNB Cardless Cash Withdrawal : सार्वजन‍िक क्षेत्र के अग्रणी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नई सुव‍िधा शुरू की है. इस सुव‍िधा का फायदा पीएनबी के करोड़ों ग्राहकों को म‍िलेगा. नई सुव‍िधा के तहत बैंक ने ग्राहकों के ल‍िए ट्रांजेक्शन को और सुविधाजनक व आसान बनाने के लिए कार्डलेस कैश निकासी (PNB Cardless Cash Withdrawal) की सुव‍िधा शुरू की है.

  1. पीएनबी ने शुरू की नई सुव‍िधा
  2. आरबीआई ने द‍िया था आदेश
  3. अब ब‍िना कार्ड ATM से न‍िकलेंगे पैसे

बिना कार्ड यूज किए ATM से न‍िकलेगा कैश

इस सुव‍िधा के शुरू होने के बाद अब ग्राहक बिना कार्ड का यूज किए ATM से कैश निकाल सकेंगे. इसके अलावा बैंक ने वर्चुअल डेबिट कार्ड (Virtual Debit Card) भी लॉन्च किया है. 128वें स्‍थापना द‍िवस के मौके पर पीएनबी ने कस्टमर्स के लिए सेफ बैंकिंग ट्रांजेक्शन देने के लिए PNB One मोबाइल ऐप पर कुछ और चुनिंदा डिजिटल सर्विस की एक नई सीरीज को लॉन्च किया.

PNB ने कई नई सुविधाओं को पेश क‍िया

पंजाब नेशनल बैंक के एमडी व सीईओ अतुल कुमार गोयल (Atul Kumar Goyal) ने कहा कि फाइनेंशिययल सेक्टर में रिकवरी के मजबूत रास्ते पर, PNB में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है. इसके साथ, पीएनबी ने कई नई सुविधाओं को पेश करके डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर से परिभाषित किया है.

कैसे होगी कार्ड-लेस नकद निकासी

ATM के जरिये कार्ड-लेस निकासी देश के कुछ बैंकों द्वारा पहले ही शुरू की जा चुकी है. लेक‍िन इस सुव‍िधा के तहत ग्राहक का ज‍िस बैंक में खाता है, उसी बैंक के एटीएम से कैश न‍िकाल सकते हैं. ATM से इस तरह के ट्रांजैक्शन के ल‍िए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का यूज किया जाता है.

क्‍या होगा फायदा

एक के बाद एक कई बैंक कार्ड-लेस कैश व‍िदड्रॉल स‍िस्‍टम को लागू कर रहे हैं. इस सुव‍िधा के लागू होने के बाद बिना कार्ड के ATM से निकासी करने पर स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग या डिवाइस से छेड़छाड़ जैसे फ्रॉड को रोकने में मदद म‍िलेगी. आपको बता दें आरबीआई (RBI) ने वित्त वर्ष की पहली MPC की बैठक में सभी बैंकों के लिए कार्ड-लेस कैश निकासी सुविधा शुरू करने की बात कही थी.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news