Anand Mahindra: रिटेल निवेशक राकेश झुनझुनवाला को बहुत ज्यादा सम्मान देते थे. उनकी मौत के बाद आनंद महिंद्रा ने बिगबुल के सबसे बड़े निवेश टिप्स का जिक्र किया है, इसे इंटरनेट पर काफी पंसद किया जा रहा है.
Trending Photos
Anand Mahindra: सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा अपने फॉलोवर्स के साथ लगातार संपर्क में रहते हैं. ट्विटर पर उनके 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. एक हफ्ते पहले शेयर बाजार के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की मौत हो गई. रिटेल निवेशक उन्हें बहुत ज्यादा सम्मान देते थे. उनकी मौत के बाद आनंद महिंद्रा ने बिगबुल के सबसे बड़े निवेश टिप्स का जिक्र किया है, इसे इंटरनेट पर काफी पंसद किया जा रहा है.
ट्वीट में एक पेपर कटिंग को शेयर किया गया
आनंद महिंद्रा की तरफ से किए गए ट्वीट में एक पेपर कटिंग को शेयर किया गया है. उन्होंने बताया कि जिंदगी के आखिरी वक्त में राकेश झुनझुनवाला ने सबसे फायदे वाले इनवेस्टमेंट का टिप्स दिया. उन्होंने कहा यह करोड़ों रुपये की सलाह है. लेकिन इसमें पैसा नहीं समय खर्च करना होताहै. इस ट्वीट को 2700 से ज्यादा रिट्वीट और 12700 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. महिंद्रा ने कहा कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
This post is being widely shared. At the last stage of his life Rakesh gave the most valuable and profitable investment advice ever. It’s advice that is worth billions and the best part is, it requires investing your time, not your money. #SundayThoughts pic.twitter.com/s1tXX5UTGQ
— anand mahindra (@anandmahindra) August 21, 2022
कई बीमारियों से ग्रस्त थे झुनझुनवाला
झुनझुनवाला ने एक न्यूज पेपर से बातचीत में कहा था कि मेरा सबसे खराब निवेश हेल्थ में रहा है. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि इसमें सबसे ज्यादा निवेश करें. 45 हजार करोड़ के मालिक राकेश झुनझुनवाला अपनी सेहत से खुश नहीं थे. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा था कि हर व्यक्ति दौलत कमाने में लगा रहता है, इसमें सेहत पीछे छूट जाती है. लेकिन दौलत कमाने के बाद व्यक्ति उसका सुख नहीं उठा पाता. आपको बता दें राकेश झुनझुनवाला किडनी, डायबिटीज समेत कई बीमारियों से ग्रस्त थे.
एमके वेंचर्स के मधु केला ने जी बिजनेस के साथ खास बातचीत में बताया था कि झुनझुनवाला का सबसे अहम टिप्स भारत में उनका भरोसा है. वह हमेशा कहा करते थे कि यदि आपका भारत में भरोसा है तो आप शेयर बाजार में लंबे समय तक टिके रहेंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर