Rs 2000 Note Withdrawal: हजारों करोड़ के 2000 रुपये के नोट अभी भी बाकी, RBI ने बताया-अभी भी कहां करें जमा
Advertisement

Rs 2000 Note Withdrawal: हजारों करोड़ के 2000 रुपये के नोट अभी भी बाकी, RBI ने बताया-अभी भी कहां करें जमा

Rs 2000 Note Exchange Last Date: आप अपनी सुव‍िधा के अनुसार अलग-अलग शहरों के आरबीआई रीजनल ऑफ‍िस जाकर नोट बदल सकते हैं या जमा कर सकते हैं. कोई भी व्‍यक्‍त‍ि आरबीआई जाकर एक बार में अध‍िकतम 20,000 रुपये के 2000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकता है.

Rs 2000 Note Withdrawal: हजारों करोड़ के 2000 रुपये के नोट अभी भी बाकी, RBI ने बताया-अभी भी कहां करें जमा

Reserve Bank of India: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से 2000 रुपये के नोटों पर नया अपडेट जारी क‍िया गया. केंद्रीय बैंक ने बताया क‍ि 2,000 रुपये के करीब 97.26 परसेंट नोट बैंकिंग स‍िस्‍टम में वापस आ गए. लेक‍िन अभी 9,760 करोड़ रुपये के नोट अभी भी मार्केट में हैं. आरबीआई ने 19 मई को 2000 रुपये के बैंक नोट को स‍िस्‍टम से वापस लेने की घोषणा की थी. ज‍िस समय केंद्रीय बैंक ने यह ऐलान क‍िया उस समय मार्केट में चलन में चल रहे 2000 रुपये के कुल नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था.

100 प्रत‍िशत नोट वाप‍िस नहीं आए

छह महीने से ज्‍यादा बीतने के बाद भी 2000 रुपये मूल्‍य के 100 प्रत‍िशत नोट वाप‍िस नहीं आए हैं. 30 नवंबर 2023 तक 9,760 करोड़ रुपये के नोट मार्केट में बाकी हैं. आरबीआई के अनुसार 2,000 रुपये के बैंक नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. लोग देश में मौजूद आरबीआई के अलग-अलग 19 ऑफ‍िस पर जाकर 2,000 रुपये के नोट को जमा करा सकते हैं. इसके अलावा आप इन नोटों को अपने बैंक अकाउंट में जमा करने के ल‍िए डाक द्वारा रिजर्व बैंक के रीजनल ऑफ‍िस में भेज सकते हैं.

अभी भी नोट बदलने या जमा करने की सुव‍िधा
आप अपनी सुव‍िधा के अनुसार अलग-अलग शहरों के आरबीआई रीजनल ऑफ‍िस जाकर नोट बदल सकते हैं या जमा कर सकते हैं. कोई भी व्‍यक्‍त‍ि आरबीआई जाकर एक बार में अध‍िकतम 20,000 रुपये के 2000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकता है. आइए देखते हैं आरबीआई के 19 रीजनल ऑफ‍िस का पता, जहां जाकर आप 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं या जमा कर सकते हैं.

अहमदाबाद
महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग द्वितीय तल, गांधी ब्रिज के पास अहमदाबाद 380014.

बेंगलुरु
प्रभारी अधिकारी, उपभोक्ता शिक्षा एवं संरक्षण कक्ष, भारतीय र‍िजर्व बैंक 10/3/8, नृपथुंगा रोड, बेंगलुरु-560 001, टेलीफोन: 080- 22180397

बेलापुर
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग प्लॉट नंबर 3, सेक्टर-10, एचएच निर्मला देवी मार्ग, सीबीडी, बेलापुर, नवी मुंबई - 400 614

भोपाल
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग, होशंगाबाद रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 32, भोपाल 462 011.

भुवनेश्‍वर
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग पश्‍च‍िम जवाहर लाल नेहरू मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 16, भुवनेश्‍वर-751 001

चंडीगढ़
उप महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग सेंट्रल विस्टा, टेलीफोन भवन के सामने, सेक्टर 17, चंडीगढ़ - 160017

चेन्नई
महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग फोर्ट ग्लेशिस नंबर-16, राजाजी सलाई, पोस्ट बॉक्स नंबर 40, चेन्‍नई- 600 001

गुवाहाटी
महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग स्टेशन रोड, पानबाजार, पोस्ट बॉक्स नंबर 120, गुवाहाटी-781 001

हैदराबाद
महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय र‍िजर्व बैंक 6-1-65, सचिवालय रोड, सैफाबाद, हैदराबाद - 500 004

जयपुर
महाप्रबंधक, निर्गम विभाग भारतीय र‍िजर्व बैंक रामबाग सर्कल, टोंक रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 12, जयपुर - 302 004

जम्मू
उप महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग रेल हेड कॉम्प्लेक्स, जम्मू - 180 012

कानपुर
महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय रिजर्व बैंक एमजी मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 82/142 कानपुर - 208001

कोलकाता
महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय र‍िजर्व बैंक पोस्ट बैग नंबर 49 कोलकाता-700 001

मुंबई
महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग मुख्य भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट, मुंबई - 400 001

नागपुर
महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग मुख्य कार्यालय भवन, डॉ. राघवेंद्र राव रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 15, सिविल लाइंस, नागपुर -440 001

नई दिल्ली
महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग 6, संसद मार्ग, नई दिल्ली - 110 001

पटना
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग, दक्षिण गांधी मैदान पोस्ट बॉक्स नंबर 162 पटना - 800 001

तिरुवनंतपुरम
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग, बेकरी जंक्शन, पोस्ट बॉक्स नंबर - 6507, तिरुवनंतपुरम - 695033

Trending news