भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोल्हापुर (Kolhapur) के यूथ डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव बैंक (Youth Development Co-operative Bank Limited) से पाबंदियां खत्म कर दी हैं. बैंक पर पिछले 2 साल से ये प्रतिबंध लगे थे.
Trending Photos
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को कोल्हापुर (Kolhapur) के यूथ डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव बैंक (Youth Development Co-operative Bank Limited) के ग्राहकों को भारी राहत दी. RBI ने सहकारी बैंक पर जनवरी 2019 से लगाई गई पाबंदियों को वापस ले लिया.
RBI ने कोल्हापुर के सहकारी बैंक की खराब होती वित्तीय स्थिति को देखते हुए अधिकतम 5000 रुपये तक की निकासी की सीमा समेत कई पाबंदियां लगाई थीं. शुरू में ये पाबंदियां पांच जनवरी, 2019 को 6 महीने के लिये लगाई थी. बाद में इसे समय-समय पर बढ़ाया गया.
RBI ने अपने एक सर्कुलर में कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक स्थिति संतोषजनक पाये जाने के बाद लोगों के हित में पांच अप्रैल, 2021 से कोल्हापुर स्थित यूथ डेवलपमेंट को-अपरेटिव बैंक लि. (Youth Development Co-operative Bank Limited) को लेकर जारी सभी निर्देशों को वापस लेता है.’
RBI ने सहकारी बैंक पर कई अन्य पाबंदियां भी लगाई थीं. उनमें RBI की मंजूरी के बिना किसी कर्ज की मंजूरी या नवीनीकरण और किसी प्रकार के नए निवेश पर रोक लगा दी गई थी. अब वे सभी पाबंदियां हटा ली गई हैं.
LIVE TV