Sunil Godhwani Arrested: रेलिगेयर के पूर्व चेयरमैन 800 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11211985

Sunil Godhwani Arrested: रेलिगेयर के पूर्व चेयरमैन 800 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में गिरफ्तार

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुनील गोधवानी (Sunil Godhwani) को 800 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े वर्ष 2020 के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Sunil Godhwani Arrested: रेलिगेयर के पूर्व चेयरमैन 800 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में गिरफ्तार

Sunil Godhwani Arrested: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुनील गोधवानी (Sunil Godhwani) को 800 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े वर्ष 2020 के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई.

पहले रिमांड पर लिया, फिर गिरफ्तार क‍िया

पुलिस ने कहा कि गोधवानी, जो रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) के धन की कथित हेराफेरी को लेकर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज एक मामले में पहले से न्यायिक हिरासत में थे, को पहले रिमांड पर लिया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया.

पहले से ही न्यायिक हिरासत में थे

संयुक्त पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) छाया शर्मा ने कहा, 'वह पहले से एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में था. इस बीच, एक मामला चल रहा था जो वर्ष 2020 में दर्ज किया गया था. 800 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया.'

छाया ने कहा कि गोधवानी को प्रोडक्शन वारंट पर लेने के बाद मौजूदा मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. वर्ष 2019 में आरएफएल मामले में पुलिस ने गोधवानी, मलविंदर मोहन सिंह, शिविंदर मोहन सिंह और अन्य के खिलाफ फर्म के अधिकृत प्रतिनिधि की शिकायत पर कंपनी के पैसे को कथित रूप से अन्यत्र भेजने और अन्य कंपनियों में निवेश करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की. आरईएल को पहले सिंह बंधुओं ने प्रमोट किया था.

(इनपुट भाषा)

Trending news