Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना काल (Corona Era) में घर से बाहर जाए बिना भी आप हजारों रुपये महीना कमा सकते हैं. बस इसके लिए आपको अपने घर की छत (Terrace) को काम पर लगाना होगा. जी हां, अगर आपके घर की छत भी खाली पड़ी है तो इसे रेंट पर देकर कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...
आप अपनी छत पर सोलर प्लांट (Solar Plant) लगाकर भी बिजनेस कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ आपका बिजली का बिल बच सकता है, बल्कि मोटी कमाई भी हो सकती है. आजकल सरकार भी इस बिजनेस को बढ़ावा दे रही है. हां, इसके लिए शुरुआती इन्वेस्टमेंट जरूर करनी होगी.
ये भी पढ़ें:- पुरुषों की तुलना में 5 साल तक ज्यादा जीती हैं महिलाएं, रिसर्च में सामने आई वजह
आप टेरेस फार्मिंग (Terrace Farming) के जरिए भी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए बिल्डिंग की छत पर ग्रीन हाउस (Green House) बनाना होगा. जहां, पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे लगाए जा सकते हैं और ड्रिप सिस्टम से निरंतर सिंचाई की जा सकती है, लेकिन इसके लिए खास देखभाल की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें:- इन 2 राशि के जातकों के लिए कष्टकारी रहेगा मंगलवार, हो जाएं सावधान
अगर आपकी बिल्डिंग की छत खाली है तो आप उसे मोबाइल कंपनियों को किराए पर दे सकते हैं. मोबाइल टावर लगने के बाद आपको कंपनी की ओर से हर महीने कुछ रकम दी जाती है. इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशन लेनी होगी. रोजना अखबारों में इसके लिए ऐड आते हैं और ऑनलाइन भी टावर लगवाने के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- अब 60 नहीं, 40 की उम्र में भी ले सकेंगे पेंशन, LIC लेकर आया जबरदस्त प्लान
अगर आपकी बिल्डिंग ऐसी लोकेशन पर है, जो दूर से आसानी से दिखती हो या किसी मेन रोड के साथ लगती है तो आप अपनी छत पर होर्डिंग्स लगवा कर अच्छी खासी रकम पा सकते हैं. हर शहर में ऐसी एडवरटाइजिंग एजेंसी हैं, जो आउटडोर एडवरटाइजिंग का काम करती हैं. आप इस एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं, जो हर तरह की क्लीयरेंस लेकर आपकी छत पर होर्डिंग लगाएगी. होर्डिंग का किराया प्रॉपर्टी की लोकेशन के आधार पर तय होता है.
LIVE TV