Indigo-Airbus डील से खुश हुए ब्रिटेन के पीएम, कहा-देश में हजारों नौकर‍ियां म‍िलेंगी
Advertisement
trendingNow11748393

Indigo-Airbus डील से खुश हुए ब्रिटेन के पीएम, कहा-देश में हजारों नौकर‍ियां म‍िलेंगी

Indigo Deal: डिगो की तरफ से एयरबस को ऑर्डर किए गए कुल विमानों की संख्या बढ़कर 1,330 हो गई है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने एक ट्वीट में कहा, 'यह समझौता हमारे विमानन क्षेत्र के लिए एक बड़ी जीत है.

Indigo-Airbus डील से खुश हुए ब्रिटेन के पीएम, कहा-देश में हजारों नौकर‍ियां म‍िलेंगी

Indigo Airbus Deal: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इंड‍ियन एव‍िएशन कंपनी इंडिगो (Indigo) की तरफ से एयरबस (Airbus) को दिए गए 500 विमानों के अरबों डॉलर के ऑर्डर का स्वागत क‍िया. उन्‍होंने कहा कि इससे ब्रिटेन में हजारों नौकरियों के साथ आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिलेगा. बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो और ब्रिटेन की सबसे बड़ी विमानन निर्माता कंपनियों में से एक एयरबस ने 500 ए320 विमानों की खरीद संबंधी समझौते की घोषणा की है.

एव‍िएशन इंडस्‍ट्री के सबसे बड़े सौदों में से एक

यह दुनिया में एव‍िएशन इंडस्‍ट्री में विमान खरीद के सबसे बड़े सौदों में से एक है. इसके बाद इंडिगो की तरफ से एयरबस को ऑर्डर किए गए कुल विमानों की संख्या बढ़कर 1,330 हो गई है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने एक ट्वीट में कहा, 'यह समझौता हमारे विमानन क्षेत्र के लिए एक बड़ी जीत है. इंडिगो के साथ एयरबस का समझौता ब्रिटेन के लिए अरबों डॉलर मूल्य का है और इससे देशभर में हजारों नौकरियों के ल‍िए मौका म‍िलेगा और यह अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद करेगा.'

एयरलाइन की ऑर्डरबुक में 1000 विमान शामिल
एव‍िएशन इंडस्‍ट्री का अब तक का सबसे बड़ा व‍िमान खरीद समझौता इसी हफ्ते पेर‍िस एयर शो के दौरान दोनों कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ. इस करार के बाद इंडिगो की तरफ से द‍िये गए बयान में कहा गया क‍ि साल 2030 से लेकर 2035 की अवधि तक के ल‍िए किए गए 500 विमानों के ऑर्डर के साथ एयरलाइन की ऑर्डरबुक में करीब 1,000 विमान शामिल हो चुके हैं. इनकी आपूर्ति अगले एक दशक में की जानी है. इंडिगो की तरफ से इससे पहले भी 480 विमानों का ऑर्डर द‍िया गया था, ज‍िनकी आपूर्ति अभी तक नहीं हो सकी है.

Trending news