Share Market Update: पिछले एक साल में तेजी से बढ़कर 650 रुपये के करीब पहुंचने वाला आरवीएनएल (RVNL) के शेयर में पिछले कुछ कारोबारी सत्र से गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को शेयर गिरकर 524 रुपये पर आ गया.
Trending Photos
RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर के पिछले दिनों रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद अब इसमें गिरावट देखी जा रही है. 15 जुलाई को ऑल टाइम हाई पर 647 रुपये पर पहुंचने वाला आरवीएनएल (RVNL) का शेयर इसके बाद 19% की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा है. रेलवे कंपनी से जुड़ा यह शेयर 500 से 550 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में यह शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 524.70 रुपये पर बंद हुआ है.
आरवीएनएल के शेयर का एक साल का बीटा 1.45
आरवीएनएल (RVNL) के शेयर का एक साल का बीटा 1.45 है, यह इसके दाम में उतार-चढ़ाव होने का संकेत देता है. तकनीकी रूप से रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अभी 43.9 पर है. इससे यह साफ है कि शेयर न तो बहुत ज्याक्या दा खरीदा गया है और न ही बहुत ज्यादा बेचा गया है. आरवीएनएल (RVNL) के शेयर की कीमत पिछले 5, 10, 20 और 30 दिन के औसत से नीचे है. लेकिन पिछले 100, 150 और 200 दिन के एवरेज को देखें तो यह इससे ऊपर है.
600 से 625 रुपये तक भी जा सकता है शेयर
च्वाइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने ने बताया कि आरवीएनएल का शेयर कंसोलिडिशेन के फेज में है. इसमें एक साइडवेज ट्रेंड है जो इनसाइड कैंडलस्टिक पैटर्न बना रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि यदि शेयर की कीमत 550 रुपये से ऊपर चली गई तो जल्द ही यह 600 और 625 रुपये तक जा सकती है. यदि शेयर की कीमत नीचे गिरती है तो इसे 500 रुपये के आसपास बॉय करना सही फैसला हो सकता है.
शेयर को लेकर एक्सपर्ट का पॉजिटिव रुख
इनक्रेड इक्विटीज के वीपी गौरव बिस्सा ने सलाह दी कि आरवीएनएल (RVNL) को रेलवे सेक्टर के बढ़ने से फायदा हुआ है और 2023 से यह शेयर लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रहा है. आने वाले समय में इस शेयर में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है. यह शेयर 580-590 रुपये की तरफ बढ़ सकता है. हालांकि यदि शेयर 490 रुपये से नीचे गिरा और 30 से नीचे रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) के साथ 450 रुपये तक गिर सकता है. इस सबके बीच शेयर को लेकर एक्सपर्ट पॉजिटिव हैं.
शेयर का हाल
15 जुलाई को 647 रुपये के ऑल टाइम हाई बनाने वाला आरवीएनएल (RVNL) का शेयर गिरकर मंगलवार को 524.70 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 11 महीने पहले 26 अक्टूबर 2023 को 142.10 रुपये था. मंगलवार को आरवीएनएल (RVNL) के शेयर ने कारोबारी सत्र के दौरान 533.80 रुपये का हाई बनाया. बाद में यह 524.70 रुपये पर बंद हुआ. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1,09,401 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: जी न्यूज की तरफ से किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं दी जाती. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से संपर्क करें.)