SBI के 44 करोड़ ग्राहकों को दीवाली का तोहफा, बैंक ने किया बड़ा ऐलान, फायदा सुन उछल पड़ेंगे आप
Advertisement

SBI के 44 करोड़ ग्राहकों को दीवाली का तोहफा, बैंक ने किया बड़ा ऐलान, फायदा सुन उछल पड़ेंगे आप

SBI FD Rates : स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) ने फ‍िकस्‍ड ड‍िपॉज‍िट की ब्‍याज दर में इजाफा करके अपने करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक की तरफ से एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं. 

SBI के 44 करोड़ ग्राहकों को दीवाली का तोहफा, बैंक ने किया बड़ा ऐलान, फायदा सुन उछल पड़ेंगे आप

SBI Fixed Deposit: फेस्टिवल सीजन में स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) ने एक बार फ‍िर अपने करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी दी है. यद‍ि आपका अकाउंट भी एसबीआई (SBI) में है तो यह खबर आपके काम की है. बैंक की तरफ से ए‍क बार फ‍िर फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट (FD Interest Rates) पर ब्‍याज दर बढ़ाया गया है. बैंक की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर अपडेट जानकारी के मुताब‍िक SBI ने सभी अवधि के लिए अपने एफडी की ब्याज दरों में 20 आधार अंकों तक की वृद्धि की है। नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होंगी.

15 अक्टूबर​ से प्रभावी हुए नए रेट

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं. बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद रिटेल एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी 10 आधार अंक (बीपीएस) से लेकर 20 बीपीएस तक है.

जानिए SBI FD पर कितना मिलेगा रिटर्न?

- SBI की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 7 दिनों से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 3 फीसदी ब्याज दर मिलेगी.
- 46 दिनों से 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर अब 4 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी.
- 180 दिनों से 210 दिनों के बीच रिटेल एफडी पर ब्याज दर 4.65 प्रतिशत मिलेगी.
- 211 दिनों से एक साल से कम अवधि के जमा पर 4.70 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी.
- 1 साल से 2 साल से कम की मैच्योरिटी अवधि वाली एसबीआई एफडी पर 5.60 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी.
- 2 साल से 3 साल से कम की एफडी पर 5.65 फीसदी ब्याज दर मिलेगी.
- 3 साल से 5 साल से कम के मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.80 फीसदी ब्याज दर मिलेगी.
- 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर अब ब्याज दर 5.85 फीसदी मिलेगी.

Trending news