कोरोना काल में आप अगर सस्ती कीमतों में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर भारतीय स्टेट बैंक आपके लिए एक बढ़िया मौका लेकर के आया है.
Trending Photos
नई दिल्लीः कोरोना (Corona) काल में आप अगर सस्ती कीमतों में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) आपके लिए एक बढ़िया मौका लेकर के आया है. एसबीआई 30 सितंबर को एक मेगा ई-ऑक्शन करने जा रहा है, जिसमें 1 हजार से अधिक अचल संपत्तियों को नीलाम किया जाएगा. इन प्रॉपर्टी में फ्लैट, प्लॉट और दुकानें शामिल हैं. ये उन लोगों की गिरवीं संपत्तियां हैं, जो बैंक का कर्ज चुकाने में नाकाम रहे हैं. अब SBI अपना बकाया वसूलने के लिए इन प्रॉपर्टीज को नीलाम करेगा.
कुर्क की गई संपत्तियों को किया जाएगा नीलाम
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ये वो प्रॉपर्टी हैं, जिनकी कुर्की की गई थी. नीलामी बेहद पारदर्शी तरीके से होगी. इसमें बैंक ने प्रत्येक प्रॉपर्टी से संबंधित डिटेल्स को लोगों के सामने रखा है. बैंक का यह भी कहना है कि वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, उसकी माप, स्थान आदि समेत दूसरी जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में देता है.
नीलामी में ऐसे लेना होगा भाग
आप SBI की किसी भी नजदीकी शाखा में संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए SBI की तरफ से वहां कान्टैक्ट पर्सन उपलब्ध रहेगा. साथ ही प्रॉपर्टी का निरीक्षण भी कर सकते हैं.
नीलामी से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट्स
सी1 इंडिया प्राईवेट लिमिटेड: https://www.bankeauctions.com/Sbi
ई-प्रोक्योरमेंट टेक्नोलॉजीज लि.: https://sbi.auctiontiger.net/EPROC/
प्रॉपर्टी के डिस्प्ले के लिए : https://ibapi.in
नीलामी प्लेटफॉर्म के लिए: https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp
ई-नीलामी की तारीख पर तय समय में ही बिडर्स को लॉग-इन करके बोली लगाने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः 300 रुपये के रोजाना निवेश पर ऐसे बन जाएंगे करोड़पति, अपनाना होगा ये फॉर्मूला
VIDEO