Share Market: गिरने के बाद संभला शेयर बाजार, तीन दिन बार हरे संग के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
Advertisement
trendingNow12478385

Share Market: गिरने के बाद संभला शेयर बाजार, तीन दिन बार हरे संग के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

  शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी गिरावट आखिरकार थम गई.

 Share Market: गिरने के बाद संभला शेयर बाजार, तीन दिन बार हरे संग के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Share Market:  शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी गिरावट आखिरकार थम गई. सेंसेक्स 218 अंक चढ़ाई के साथ बंद हुआ.  मजबूत वैश्विक संकेतों और घरेलू स्तर पर बैंकों एवं वित्तीय शेयरों में तगड़ी लिवाली आने से शुक्रवार को शेयर बाजार तीन दिनों की गिरावट से उबरने में सफल रहे.सेंसेक्स में 218 अंकों की बढ़त रही जबकि निफ्टी 104 अंक उछल गया. 

 बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स अपने शुरुआती निचले स्तरों से उबरकर 218.14 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,224.75 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 384.54 अंक बढ़कर 81,391.15 तक पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 104.20 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 24,854.05 पर बंद हुआ. इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार तीन दिनों से जारी गिरावट से उबरने में सफल रहे. 

इसमें घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी ने अहम भूमिका निभाई. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक के शेयर ने सितंबर तिमाही के बढ़िया नतीजों के दम पर लगभग छह प्रतिशत की छलांग लगाई. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और अदाणी पोर्ट्स भी बढ़त के साथ बंद हुए.

दूसरी तरफ दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस के शेयरों में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इन्फोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजे निवेशकों के बीच भरोसा जगाने में नाकाम रहे. इन्फोसिस ने दूसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में लगभग पांच प्रतिशत बढ़ोतरी की सूचना दी है. 

इसके अलावा एशियन पेंट्स, नेस्ले, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, सुबह के सत्र में हुई बिकवाली से बाजार उबरने में सफल रहा.  वित्तीय, वाहन और धातु शेयरों में चुनिंदा खरीदारी आने से सुधार आया. कुछ निजी बैंकों के सकारात्मक नतीजे आने से आगामी नतीजों को लेकर भी उम्मीदें जगी हैं.

 

 बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.21 प्रतिशत की तेजी रही जबकि स्मालकैप सूचकांक 0.16 प्रतिशत की गिरावट पर रहा. क्षेत्रवार सूचकांकों में बैंकिंग खंड में 1.84 प्रतिशत और धातु खंड में 1.65 प्रतिशत की तेजी रही जबकि आईटी खंड में 1.73 प्रतिशत और प्रौद्योगिकी खंड में 1.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. 

साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स में कुल 156.61 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि एनएसई निफ्टी में 110.2 अंक यानी 0.44 प्रतिशत का नुकसान देखा गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 7,421.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की. हालांकि बाजार को डीआईआई ने 4,979.83 करोड़ रुपये की खरीदारी के साथ पूरा समर्थन दिया. 

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा निवेशकों ने बेहतर मूल्य पर चुनिंदा बैंक, वित्तीय एवं धातु शेयरों में खरीदारी की जिससे बाजार तीन दिनों की गिरावट से उबर गए.  हालांकि भू-राजनीतिक अनिश्चितता और एफआईआई की निकासी जारी रहने से सतर्कता का माहौल है. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुआ. यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिका के अधिकांश बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 74.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.  बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 494.75 अंक गिरकर 81,006.61 और एनएसई निफ्टी 221.45 अंक घटकर 24,749.85 पर बंद हुआ था.  

Trending news