शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Sensex 871 अंक टूटकर 50,000 के नीचे बंद, बैंक, ऑटो, मेटल शेयर पिटे
Indian Share Markets: भारतीय शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. Sensex 871 अंक टूटकर 49180 के लेवल पर बंद हुआ है. Nifty भी 265 अंकों की गिरावट के साथ 14549 के लेवल पर बंद हुआ है.
मुंबई: Indian Share Markets: भारतीय शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. Sensex 871 अंक टूटकर 49180 के लेवल पर बंद हुआ है. Nifty भी 265 अंकों की गिरावट के साथ 14549 के लेवल पर बंद हुआ है. आज बाजार पूरे दिन गिरावट के साथ ही कारोबार करता नजर आया, आखिरी घंटे में ये गिरावट और बढ़ गई.
Sensex, Nifty में भारी गिरावट
सेंसेक्स में आज की क्लोजिंग 18 मार्च के बाद सबसे निचले स्तर की क्लोजिंग है. आज के कारोबार पर नजर डालें तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 2 ही शेयर मजबूती के साथ बंद हुए हैं, जबकि बाकी 28 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं, जबकि सिर्फ 3 शेयर ही बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए हैं.
ये भी पढ़ें- जल्द खुलेगा पेट्रोल-डीजल सस्ता होने का रास्ता! वित्त मंत्री ने कहा- 'GST में लाने पर चर्चा हो, मुझे खुशी होगी'
इन शेयरों ने बाजार को गिराया
जिन शेयरों ने बाजार को नीचे गिराया उसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI Bank, HDFC, HDFC Bank और इंफोसिस का बड़ा रोल रहा. सेंसेक्स में सिर्फ पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स ही बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे. आज पूरे दिन की ट्रेडिंग में एक बार भी सेंसेक्स 50,000 के ऊपर नहीं गया.
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral Index) की बात करें तो बैंकिंग, ऑटो, मेटल, रियल्टी और मीडिया शेयर 2.5 परसेंट से ज्यादा टूटे हैं. FMCG और आईटी शेयरों में एक परसेंट से ज्यादा की कमजोरी रही है. तेल और गैस शेयरों में आज गिरावट का रुख रहा. आज वॉलिटिलिटी इंडेक्स 8 परसेंट से ज्यादा उछला है, इससे पता चलता है कि आज बाजार में कितना उतार चढ़ाव रहा है.
निफ्टी में गिरने वाले
टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, UPL, SBI, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, ITC, IOC, NTPC
निफ्टी में चढ़ने वाले
सिप्ला, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड
बैंकिंग की पिटाई
RBL बैंक, PNB, IDFC फर्स्ट, SBI, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक
ऑटो शेयरों में भारी गिरावट
मदरसन सूमी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्साइड, MRF, भारत फोर्ज, बॉश, आयशर मोटर्स, अमारा राजा बैटरी, TVS मोटर्स, मारुति, बजाज ऑटो
मेटल शेयर पिघले
टाटा स्टील, हिंडाल्को, हिंदुस्तान कॉपर, NMDC, MOIL, APL अपोलो, जिंदल स्टील, NALCO, हिंदुस्तान जिंक, वेल्सपन कॉर्प
ये भी पढ़ें- Sushil Modi का बड़ा बयान, Petrol-Diesel को GST में नहीं डाला जा सकता
LIVE TV