शेयर बाजार में तीसरे दिन भी गिरावट जारी, सेंसेक्स 37 हजार के नीचे
Advertisement
trendingNow1565534

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी गिरावट जारी, सेंसेक्स 37 हजार के नीचे

बुधवार को गिरावट के साथ बंद होने वाले देश के प्रमुख शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी टूट का सिलसिला जारी रहा. शुरुआती कारोबार में मिले-जुले रुख के साथ खुलने वाले शेयर बाजार में कुछ देर बाद ही गिरावट का सिलसिला देखा गया.

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी गिरावट जारी, सेंसेक्स 37 हजार के नीचे

मुंबई : बुधवार को गिरावट के साथ बंद होने वाले देश के प्रमुख शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी टूट का सिलसिला जारी रहा. शुरुआती कारोबार में मिले-जुले रुख के साथ खुलने वाले शेयर बाजार में कुछ देर बाद ही गिरावट का सिलसिला देखा गया. गुरुवार सुबह 30 अंकों वाला सेंसेक्स 27 अंक की तेजी के साथ 37,087.58 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 13 अंक गिरकर 10,905.30 के स्तर पर खुला. लेकिन कुछ देर बाद ही शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला देखा गया.

बुधवार को 267 अंक टूटा सेंसेक्स
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.40 बजे सेंसेक्स 247.54 अंक टूटकर 36812.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 85.25 अंक की कमजोरी के साथ 10833.45 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 267.64 अंक टूटा था और यह 37,060.37 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 98.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,918.70 पर बंद हुआ था.

ये रहा शेयर बाजार का हाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बीईएल, ब्रिटानिया, वक्रांगी, यूपीएल, टाटा मेटल इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी का माहौल दिखाई दिया. निफ्टी में यस बैंक, ब्रिटानिया, यूपीएल, डॉ. रेड्डीज लैब, आईटीसी के शेयरों में मजबूती दिखाई दी. सेंसेक्स में एचडीआईएल, सीजी पावर, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, पीसी ज्वैलर्स, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड में टूट चल रही है. निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट का रुख है.

Trending news