मजबूत कारोबार के बाद मार्केट ने गंवाई बढ़त, ये सेक्टर टूटे
IT इंडेक्स में आई गिरावट के चलते निफ्टी लाल निशान में कारोबार करने लगा.
Trending Photos
)
नई दिल्लीः शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाने के बाद सेंसेक्ट और निफ्टी में गिरावट आ गई. करीब 11 बजे सेंसेक्स जहां 58 अंक नीचे 35,455 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी करीब 20 अंक गिरकर 10,652 पर कारोबार कर रहा था. IT इंडेक्स में आई गिरावट के चलते निफ्टी लाल निशान में कारोबार करने लगा. TCS, इंफोसिस, HCL टेक, टेक महिंद्रा और विप्रो सहित ज्यादातर IT शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं टाटा मोटर्स और इंफ्राटेल में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली.