माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की हादसों से रक्षा करेंगे स्पेशल फोर्स, पंजाब में ट्रेनिंग शुरू
Advertisement
trendingNow1545667

माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की हादसों से रक्षा करेंगे स्पेशल फोर्स, पंजाब में ट्रेनिंग शुरू

25 कर्मचारियों के पहले जत्थे का छह हफ्ते का प्रशिक्षण 18 मई को शुरू हुआ और यह लगभग पूरा होने वाला है. 

180 स्पेशल फोर्स तैयार किए जाएंगे. (फाइल)

नई दिल्ली: हर साल लाखों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने माता वैष्णो देवी मंदिर के पास अपना डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स नियुक्त करने का फैसला किया है. यह काम सितंबर 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा. श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सिमरनदीप सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में सबसे पहले पहुंचने वाले बोर्ड के कर्मचारियों का प्रशिक्षण पंजाब में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की सातवीं बटालियन के मुख्यालय में शुरू हो चुका है.

जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले के त्रिकूटा की पहाड़ियों पर स्थित मंदिर में पिछले वर्ष 86 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे जो पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा है. सिंह ने कहा, ‘‘25 कर्मचारियों के पहले जत्थे का छह हफ्ते का प्रशिक्षण 18 मई को शुरू हुआ और यह लगभग पूरा होने वाला है. हम मंदिर का अपना आपदा प्रतिक्रिया बल बनाने के लिए 180 कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की योजना बना रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाके को ध्यान में रखते हुए मंदिर बोर्ड और NDRF ने इस वर्ष की शुरुआत में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था.

माता वैष्णो देवी के भक्तों को जल्‍द मिलेगा तोहफा, सिर्फ 8 घंटों में कटरा तक पहुंचाएगी यह आधुनिक ट्रेन

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे जिन कर्मचारियों की सेवा 15 से 20 वर्ष बची हुई है और जो तंदुरूस्त हैं, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. इन कर्मचारियों में सुरक्षा, चिकित्सा एवं सहयोग शाखा, सफाईकर्मी, रिसेप्शनिस्ट, सेल्समैन और खानपान सेवा शाखा के लोग शामिल होंगे.’’ 

Trending news