Stock Market Update: शेयर बाजार में र‍िकवरी, सेंसेक्‍स 100 अंक मजबूत; न‍िफ्टी भी चढ़ा
Advertisement
trendingNow11179380

Stock Market Update: शेयर बाजार में र‍िकवरी, सेंसेक्‍स 100 अंक मजबूत; न‍िफ्टी भी चढ़ा

Stock Market Updates: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे कमजोर संकेतों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी द‍िन देश के प्रमुख शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले. मंगलवार को कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स में 107.98 अंक यानी 0.20 प्रत‍िशत की तेजी देखने को मिली.

Stock Market Update: शेयर बाजार में र‍िकवरी, सेंसेक्‍स 100 अंक मजबूत; न‍िफ्टी भी चढ़ा

Stock Market Updates: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे कमजोर संकेतों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी द‍िन देश के प्रमुख शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले. मंगलवार को कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स में 107.98 अंक यानी 0.20 प्रत‍िशत की तेजी देखने को मिली और यह 54578.65 पर खुला. वहीं निफ्टी 50 में 29.50 अंक (0.18 फीसदी) की तेजी देखने को मिली और यह 16331.40 पर खुला.

77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 20 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान स्‍टॉक मार्केट में 1304 शेयर में खरीदारी का माहौल देखने को मिला. इसके अलावा 659 शेयर में ग‍िरावट द‍िखाई दी और 77 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.

सोमवार को शेयर बाजार का हाल

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स करीब 365 अंक लुढ़क गया. 30 शेयर वाला बीएसई सूचकांक कारोबार के अंत में 364.91 की गिरावट के साथ 54,470.67 प्‍वाइंट पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.40 अंक गिरकर 16,301.85 अंक पर आ गया.

Trending news