Stock Market: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी, निवेशकों के 13 लाख करोड़ स्वाहा
Advertisement
trendingNow11181681

Stock Market: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी, निवेशकों के 13 लाख करोड़ स्वाहा

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) गुरुवार को फिर गिरावट के साथ खुला. आज सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 53,320 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं 50 अंक वाला न‍िफ्टी 15,956.45 के स्‍तर पर खुला. दूसरी तरफ भारतीय रुपया में भी 23 पैसे की गिरावट आ गई. 

Stock Market: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी, निवेशकों के 13 लाख करोड़ स्वाहा

Stock Market Updates: ग्लोबल बाजार से लगातार मिल रहे खराब संकेतों के चलते आज फिर भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. गुरुवार 12 मई को 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 867 अंक गिर कर 53,320.83 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं 50 अंक वाला न‍िफ्टी 210 अंक 15,956.45 के स्‍तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में कई शेयर धराशायी हो गए हैं. ऐसे में, दिन भर के ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के ही आसार नजर आ रहे हैं. 

बैंकिंग सेक्टर ने कुछ कारोबारी सेशन में अच्छा रिटर्न दिया है, इसलिए निवेशकों की नजर इस सेक्टर पर बनी रहेगी. उधर, भारतीय रुपये में भी गिरावट हुई है. भारतीय रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 77.46 पर पहुंच गया है. 

बुधवार को कैसा रहा बाजार का हाल? 

इससे पहले बुधवार को दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 276.46 अंक फिसल कर 54088.39 पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी 72.95 अंक टूट कर 16167.10 पर बंद हुआ. हालांकि बैंकिंग सेक्टर के शेयर अच्छी स्थिति में दिखे. कल के ट्रेडिंग सेशन में कई बार ऐसी स्थिति भी आई जब निफ्टी लगभग 16,000 के नीचे जाने की सतही में था. लेकिन बैंकिंग सेक्टर के चलते इसने अपने मजबूत सपोर्ट लेवल को बचा लिया.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: किसानों की बल्ले-बल्ले! इस दिन मिलेगी 11वीं किस्त की रकम, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

5 लाख करोड़ स्वाहा 

आपको बता दें कि शेयर बाजार में महज 4 दिन में ही निवेशकों के 13 लाख करोड़ डूब गए हैं. बुधवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के 5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. इतना ही नहीं, महज चार कारोबारी सत्रों में इन कंपनियों की पूंजी 13,32,898.99 करोड़ रुपये घट गई है. 

Trending news