Stock Market Update: शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा
Advertisement
trendingNow11210608

Stock Market Update: शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा

Stock Market Update: शेयर बाजर में आज फिर गिरावट दिख रही है. सेंसेक्स 532.44 अंक यानी 0.96% गिर कर 55,146.66 के लेवल पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 157.80 अंक गिर कर यानी 0.95% 16,411.75 पर 

Stock Market Update: शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा

Stock Market Update Today: ग्लोबल बाजार से मिले-जुले संकेत के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार 7 जून को भारतीय शेयर बाजार फिर लाल निशान के साथ खुला है. आज सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंक की गिरावट है, वहीं निफ्टी भी फिसल गया है. सेंसेक्स 532.44 अंक यानी 0.96% गिर कर 55,146.66 के लेवल पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 157.80 अंक गिर कर यानी 0.95% 16,411.75 पर कारोबार कर रहा है.

सोमवार को भी रहो गिरावट 

इससे पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार लुढ़क गया था. सोमवार को सेंसेक्स 93.91 अंकों या 0.17% फिसद की गिरावट के साथ 55,675.32 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 18.55 अंक यानी 0.11% टूटकर 16,565.75 के लेवल पर बंद हुआ. आज भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग में भी मार्केट में गिरावट दिखी और प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 300 अंक और निफ्टी 16,500 के नीचे आ गया.

ग्लोबल बाजार भी गिरा

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही स्टॉक फ्यूचर्स भी कमजोर हुए हैं. इसके पहले सोमवार को भी अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones में 16 अंकों की तेजी रही और यह 32,915.78 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ में 49 अंकों की बढ़त रही और यह 12,061.37 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 13 अंकों की तेजी रही और यह 4,121.43 के स्तर पर बंद हुआ. 

ये भी पढ़ें- Multibagger Penny Stock: 11 रुपये का पेनी स्टॉक कर रहा पैसों की बरसात, खरीदने के लिए हो रही मारामारी; BSE ने पूछा- क्या बात है?

इन इंडेक्स में भी गिरावट

आज लगभग सभी सेक्टर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इस बीच बस निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान में नजर आ रहा है, जबकि निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

सेंसेक्स के सिर्फ 3 शेयर्स हरे निशान में

आज के बिकवाली के माहौल में सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से सिर्फ 3 शेयर्स हरे निशान में हैं और 27 शेयर्स में गिरावट हावी है. इसके अलावा आज NTPC, रिलायंस और पॉवर ग्रिड के शेयर्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

इन शेयर्स में बिकवाली 

आज के ट्रेडिंग सेशन में टाटइन के शेयर 4% के करीब टूटे हैं. आज हिंदुस्तान यूनीलीवर, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डी, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, मारुति, कोटक बैंक, टीसीएस, एमएंडएम, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, ICICI Bank, HCL, SBI, LT, ITC समेत कई स्टॉक्स में बिकवाली दिख रही है. 

Trending news