Kalire For Wedding: क्या आप भी अपनी शादी में कलीरें पहनना चाहती हैं, लेकिन कन्फ्यूज्ड हैं कि किस तरह के, और कैसे कलीरें आप पर अच्छे लगेंगे. मार्केट में इतने सारे ऑप्शंस होने के बावजूद आपको समझ नहीं आता है, कि कौन से कलीरें आपकी वेडिंग ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच करेंगे. तो आज हम बताएंगे कि किस तरह के कलीरें को आप सेलेक्ट कर सकती हैं जो ब्राइडल लुक को बना देगा शानदार और सबकी नजरें बस आपको ही देखेंगी.
फ्लोरल कलीरें असली और नकली फूलों से बनाए जाते हैं. इसमें बैंगल और लटकन में कई तरह के सुंदर फूल लगे हुए होते है. जब इन कलीरें को दुल्हन पहनेंगी तो ये उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. ये मार्केट में कई अलग-अलग डिजाइन और कलर के मिल जाते हैं. आप अपने वेडिंग ड्रेस के हिसाब से भी खरीद सकती हैं.
पर्ल कलीरें, छोटे-छोटे मोतियों से बनाए हुए होते हैं और ये बैंगल के साथ ही अटैच किए जाते है. इनमें घुंघरू और फ्लावर्स भी लगाते है, जो इनकी खूबसूरती को बढ़ा देते हैं. इसकी लटकन में पर्लस का काम किया जाता है. ये दिखने में काफी हेवी लगते हैं पर पहनने में उतने ही हल्के होते हैं, आप चाहें तो इसे किसी भी नाम से भी बनवा सकती हैं.
ये सबसे ज्यादा ट्रेंडी कलीरें में से एक हैं. इनमें शेल्स की काफी सारी लटकने होती हैं, जिनको एक बड़े से गोल्ड कलर के झूमर से साथ अटैच किया जाता हैं. उन लटकनों में पर्ल वर्क होता है, जो इस कलीरे की सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देता हैं. आप इनमें अपनी पसंद के कलर के लटकन भी लगवा सकती हैं.
इन कलीरों में आप अपनी पसंद से अलग-अलग तरह के ऑर्नामेंट्स चांद, तारे, चिड़िया और डोली जैसी चीजों को लगवा कर इन्हें और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और शानदार बना सकती हैं. इनमें पर्ल का काम काफी बारीकी से किया जाता है. आप किसी भी नाम से इन्हें कस्टमाइज्ड करवा सकती हैं, जो आपके स्पेशल डे को हमेशा के लिए यादगार बना देगा.
ये ब्राइड्स में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिजाइन है. ये बहुत पुराना पर सबसे ज्यादा चलने वाले कलीरें हैं. इसमें एक बड़ा सा झूमर बैंगल से अटैच किया जाता है, जिसके नीचे काफी सारी पर्ल की लटकने होती हैं. ये लंबाई में बड़े और सुंदर होते हैं. पहले इन्हें खासतौर पर पंजाबी ब्राइड्स पहना करती थी पर आज फैशन के तौर पर सभी दुल्हनें इससे पहन कर अपने दिन को खास बनाती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़