Stock Market: सेंसेक्स 545 अंक ऊपर चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद, ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
Advertisement
trendingNow12319830

Stock Market: सेंसेक्स 545 अंक ऊपर चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद, ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

Today Share Market Price: आज शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उच्च स्तर पर बंद हुए. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (3.55 फीसदी ऊपर), अदानी पोर्ट्स (2.39 फीसदी ऊपर) और कोटक महिंद्रा बैंक (2.23 फीसदी ऊपर) के शेयर निफ्टी इंडेक्स में टॉप गेनर्स के रूप में बंद हुए. 

Stock Market: सेंसेक्स 545 अंक ऊपर चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद, ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

Share Market today: आज शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उच्च स्तर पर बंद हुए. सेंसेक्स 545.35 अंक ऊपर चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 79,986.80 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 162.65 अंक चढ़कर 24,286.50 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. ऑवरऑल लगभग 2074 शेयरों में बढ़ोतरी देखी गई. जबकि 1372 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. 

टॉप 5 गेनर्स एंड टॉप 5 लूजर्स

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (3.55 फीसदी ऊपर), अदानी पोर्ट्स (2.39 फीसदी ऊपर) और कोटक महिंद्रा बैंक (2.23 फीसदी ऊपर) के शेयर निफ्टी इंडेक्स में टॉप गेनर्स के रूप में बंद हुए. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (2.18 फीसदी ऊपर) और एक्सिस बैंक (1.82 फीसदी ऊपर) के शेयर निफ्टी इंडेक्स में टॉप गेनर्स रहे.

वहीं, टीसीएस (1.23 प्रतिशत नीचे), टाइटन (1.11 प्रतिशत नीचे) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.68 प्रतिशत नीचे) के शेयर टॉप लूजर्स के रूप में बंद हुए. इसके अलावा टाटा मोटर्स (044 प्रतिशत नीचे) और हिंडालको इंडस्ट्रीज (0.39 प्रतिशत नीचे) के शेयर टॉप लूजर्स रहे.

लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान में हुए बंद

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 6863.01 के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 0.86 प्रतिशत बढ़कर 46,802.84 पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 53490.12 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,441.93 पर बंद हुआ.

भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा. सेक्टर के हिसाब से देखें तो करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल और एफएमसीजी तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एसबीआई और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर्स थे.

 

Trending news