अमेरिकी बाजार के लगातार दबाव में चलने और बिकवाली का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लाल निशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 567.9 अंक टूटकर 58,205.97 के स्तर पर खुला.
Trending Photos
Stock Market Update: अमेरिकी बाजार के लगातार दबाव में चलने और बिकवाली का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लाल निशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 567.9 अंक टूटकर 58,205.97 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 133 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 17,357.35 पर खुला. प्री-ओपन सेशन के दौरान ही सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्यादा गिरावट इंफोसिस के शेयर में देखने को मिली.
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
हालांकि खुलने के कुछ देर बाद शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्स को 205 अंक की गिरावट के साथ 58,568 अंक पर कारोबार करते देखा गया. वहीं, निफ्टी भी रिकवर होकर 17,444 पर आ गया. निफ्टी के टॉप गेनर्स में EICHER MOTORS, BAJAJ FINSV, M&M, ADANI PORTS और HINDALCO के शेयर रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में INFOSYS, TECH MAHINDRA, HCL TECHNOLOGY, WIPRO और TCS के शेयर रहे.
ग्लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ लगातार बिकवाली के चलते अमेरिकी बाजार भारी दबाव में दिखाई दिया. जैकसन होल बैठक से पहले बिकवाली के चलते अमेरिकी बाजार 2 से 2.5 प्रतिशत तक टूट गया. डाउ जोंस 643 अंक गिरा और नैसडेक (Nasdaq) में 324 प्वाइंट की गिरावट आई. महंगाई और मंदी की चिंता बाजार पर हावी रही. SGX निफ्टी गिरकर 17450 के पास चल रहा है. वहीं, निक्केई 350 अंक लुढ़का.
सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट
इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने गोता लगाया. यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन रहा जब शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 872.28 अंक लुढ़ककर 58,773.87 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 267.75 अंक की गिरावट के साथ 17,490.70 अंक पर बंद हुआ.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर