कॉफी पीना बुरी बात तो नहीं है, लेकिन इसकी लत लग जाए तो इसमें बुराई जरूर है. आप अगर ये आदत छोड़ सकते हैं तो आपकी शारीरिक सेहत के साथ साथ वित्तीय सेहत भी सुधर सकती है. यही नहीं कॉफी छोड़ने से रिटायरमेंट तक आपके लिए करोड़पति बनने का रास्ता भी खुल सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कॉफी पीना बुरी बात तो नहीं है, लेकिन इसकी लत लग जाए तो इसमें बुराई जरूर है. आप अगर ये आदत छोड़ सकते हैं तो आपकी शारीरिक सेहत के साथ साथ वित्तीय सेहत भी सुधर सकती है. यही नहीं कॉफी छोड़ने से रिटायरमेंट तक आपके लिए करोड़पति बनने का रास्ता भी खुल सकता है. इसके आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, सिर्फ एक कप कॉफी छोड़नी है जो आप ऑफिस टाइमिंग या वीकेंड में कैफे या रेस्टोरेंट में पीते हैं. ये सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है. लेकिन इसकी पूरी कैलकुलेशन है. आजकल छोटे से छोटे रेस्टोरेंट में भी एक कॉफी की कीमत 200 रुपये से कम नहीं होती. इस तरह महीने के 6000 रुपये बड़े आराम से कॉफी पीने पर खर्च होते हैं. अगर यही पैसा आप SIP में लगाएं तो करोड़पति बन सकते हैं. देखिए ये कैलकुलेशन
करोड़पति बनने का फॉर्मूला
मान लीजिए इस वक्त आपकी उम्र 30 साल है, 60 साल तक पहुंचने में अभी आपको 30 साल और लगेंगे. अगर आप आज से ही 200 रुपये रोजाना की कॉफी पीना बंद कर उस पैसे से महीने के 6000 रुपये की SIP करना शुरू करते हैं, तो 30 साल साल बाद 10 परसेंट के अनुमानित रिटर्न के आधार पर जो रकम मिलेगी वो 1,24,75,654 रुपये होगी. यानि 60 साल बाद आप करोड़पति बन चुके होंगे.
मासिक SIP अनुमानित रिटर्न अनुमानित रकम
6000 रुपये 10% 1,24,75,654 रुपये
मासिक SIP कुल निवेश किया कुल कमाई
6000 रुपये 21,60,000 रुपये 1,03,15,654 रुपये
ये भी पढ़ें: बैंक खाते में जीरो बैलेंस फिर भी निकाल सकते हैं पैसा, समझिए क्या है बैंकों की ओवरड्राफ्ट सुविधा?
मजे की बात ये है कि 6000 रुपये हर महीने 30 साल तक SIP करने पर आप कुल 21.60 लाख रुपये निवेश करते हैं, लेकिन इससे कुल कमाई आपको 1,03,15,654 करोड़ रुपये की होती है. यानि निवेश की रकम छोड़े भी दें तो आपका वेल्थ गेन ही आपको करोड़ पति बना देगा.
तो आज से ही ऐसी कोई भी बुरी आदत आप छोड़ सकते हैं तो छोड़ दीजिए और करोड़पति बन जाइए.
VIDEO