सांसदों की स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी, जॉनसन एंड जॉनसन पर कार्रवाई की मांग
खराब हिप इम्प्लांट के मामले में 11 सांसदों ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
Trending Photos
)
ब्रजेश कुमार/ नई दिल्ली : खराब हिप इम्प्लांट के मामले में 11 सांसदों ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. सांसदों की तरफ से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया कि सरकार ने खराब हिप इम्प्लांट पीड़ितों के लिए मुआवज़ा तय कर अच्छा कदम उठाया है. लेकिन सरकार को जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ कदम उठाकर ये तय करना चाहिए कि भविष्य में कोई और कंपनी ऐसा काम न करे. साथ ही पीड़ितों के साथ न्याय हो. जिन 11 सांसदों ने चिट्ठी लिखी है उसमें 7 सांसद शिवसेना के हैं.