अब पूरे भारत में घर और जमीन खरीदना हो सकता है सस्ता, फटाफट पढ़ें ये अच्छी खबर
Advertisement
trendingNow1736936

अब पूरे भारत में घर और जमीन खरीदना हो सकता है सस्ता, फटाफट पढ़ें ये अच्छी खबर

आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने संपत्ति के रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क घटाने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने रीयल एस्टेट क्षेत्र में मांग बढ़ाने के लिए अन्य राज्यों को भी ऐसा करने की सलाह दी. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: घर या जमीन खरीदने वाले अगर सपना देख रहे हैं, तो वो अब खुश हो जाये, क्योंकि उनका सपना अब साकार होने वाला है. घर या जमीन खरीदने वालों के लिए हमारे पास एक शानदार खबर है, जिससे आप सस्ते दामों में मकान और जमीन खरीद सकते है.  

  1. सस्ते हो सकते हैं मकाल और प्लॉट्स
  2. केंद्र सरकार बना रही योजना
  3. स्टाम्प ड्यूटी कम करने की हो रही तैयारी

कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने आवासों के बिक्री विलेख दस्तावेजों पर स्टांप शुल्क घटाकर तीन प्रतिशत करने का ऐलान किया है और अब उसी के आधार पर आवास और शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इसको सभी राज्यों में लागू करने की बात कही है. इसे लागू करने के साथ ही आवास और शहरी मामलों के सचिव ने महाराष्ट्र सरकार की नीति की तरीफ भी की है.

आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Secretary Durga Shankar Mishra) ने संपत्ति के रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क घटाने के महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) के फैसले की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने रीयल एस्टेट क्षेत्र (Real estate sector) में मांग बढ़ाने के लिए अन्य राज्यों को भी ऐसा करने की सलाह दी.

उद्योग मंडल पीएसडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Udyog Mandal PSD Chamber of Commerce and Industries) के एक वेबिनार को संबोधित करते हुए मिश्रा ने उद्योग को भरोसा दिया कि, मंत्रालय उनकी सभी मांगों पर विचार करेगा. इसमें रीयल एस्टेट उद्योग की आयकर कानून (Income tax law) में बदलाव की मांग भी शामिल है, जो बिल्डरों को फ्लैटों का बिक्री मूल्य कम करने में सक्षम बनाएगी.

आवास मंत्रालय (Ministry of Housing) के सचिव ने कहा कि, देशभर में रुकी हुई आवास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बनाए गए 25,000 करोड़ रुपये के स्पेशल फंड से 9,300 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी जा चुकी है. उन्होंने कोविड-19 संकट के दौरान रीयल एस्टेट में सुस्त पड़ी मांग को तेज करने के लिए राज्यों को स्टांप शुल्क कम करने का सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में वीचैट बैन होने से भड़के चीनी नागरिक, बदला लेने के लिए दी ये धमकी

ये भी देखें-

दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा, 'हमने सभी राज्यों को इसे कम करने की सलाह दी थी. महाराष्ट्र सरकार ने ऐसा किया है. हम अन्य राज्यों से भी ऐसा करने के लिए कहेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है. यह लागत घटाने पर सकारात्मक असर डालेगा.'

उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र सरकार(Government of Maharashtra) ने बुधवार को एक सितंबर, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 के बीच कराए जाने वाले आवासों के बिक्री विलेख दस्तावेजों पर स्टांप शुल्क घटाकर तीन प्रतिशत करने की घोषणा की. जबकि एक जनवरी, 2021 से 31 मार्च, 2021 के अवधि में स्टांप शुल्क घटाकर(Less stamp duty) दो प्रतिशत करने का निर्णय किया. मौजूदा समय में शहरी क्षेत्रों में स्टांप शुल्क पांच प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में चार प्रतिशत है. स्टांप शुल्क संपत्ति के लेनदेन पर राज्य सरकार द्वारा वसूला जाने वाला कर है जो उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा होता है.

 

Trending news