Trending Photos
Bumper Return Stock: शेयर बाजार में तेजी का फायदा तभी है जब आप ऐसे शेयरों में निवेश करें जो आपको बाकियों के मुकाबले बम्पर रिटर्न देते हैं. आज हम आपको Dixon Technologies कंपनी के शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ एक साल में अपने निवेशकों का पैसा 4 गुना कर दिया.
बीते 12 महीनों में Dixon Technologies का शेयर 302 परसेंट से भी ज्यादा चढ़ा है. आज से ठीक साल भर पहले यानी 25 जून, 2020 को कंपनी के शेयर का भाव 1138.73 रुपये प्रति शेयर था. जो कि अब 4585 के भाव को छू चुका है. यानी तब से लेकर अबतक ये शेयर 302 परसेंट चढ़ चुका है. इस दौरान सेंसेक्स ने 52 परसेंट का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: इस साल 125 रुपये तक जाएगा पेट्रोल! कीमतों में नहीं मिलेगी राहत, जानिए ऐसा क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स
VIDEO
Dixon Technologies के शेयर में अगर आपने आज से साल भर पहले 5 लाख रुपये लगाए होते तो ये रकम आज की तारीख में 20 लाख रुपये भी ज्यादा होती. जहां तक रिटर्न की बात है तो कंपनी के शेयर ने इस साल की शुरुआत से अबतक 55 परसेंट का रिटर्न दिया है. गुरुवार को कंपनी का शेयर NSE पर 4490 रुपये पर खुला 4585 रुपये तक चढ़ा और 4550 रुपये पर बंद हुआ.
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 47 परसेंट बढ़कर 6,448.17 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल 4,400.12 करोड़ रुपये था. कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 120.50 करोड़ रुपये से बढ़कर 159.8 करोड़ रुपये रहा है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट ने कंपनी की कुल रेवेन्यू में 56 परसेंट का योगदान दिया है, इसके बाद लाइटनिंग प्रोडक्ट, होम अप्लायंसेज और मोबाइल डिविजन ने अच्छा योगदान दिया है.
हालांकि किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. किसी शेयर के पिछले परफॉर्मेंस को देखकर निवेश नहीं करने की सलाह ज्यादातर मार्केट एक्सपर्ट देते हैं.
ये भी पढ़ें- EPFO: मर्जर वाले बैंकों में है आपका अकाउंट तो PF का पैसा निकालने में आएगी दिक्कत, ऐसे अपडेट करें खाता
LIVE TV