Post Office में ऐसी कई जीवन बीमा की योजनाए हैं, इन्हीं में से एक स्कीम है ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme).
Trending Photos
नई दिल्ली: Post Office में ऐसी कई जीवन बीमा की योजनाए हैं, इन्हीं में से एक स्कीम है ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme). ये एक एंडोमेंट स्कीम (endowment ) है, जो कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मनीबैक के साथ साथ इंश्योरेंस कवर भी देती है. इस स्कीम के तहत दो तरह के प्लान आते हैं.
इस योजना एक और फायदा है कि अगर आप रोजाना सिर्फ 95 रुपये के हिसाब से इसमें निवेश करेंगे तो आप स्कीम के अंत तक 14 लाख रुपये पा सकते हैं. रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम की शुरुआत 1995 में हुई थी. इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस 6 अलग-अलग बीमा योजनाएं पेश करता है. इन्हीं में से एक है ग्राम सुमंगल.
ये भी पढ़ें- PPF खाते पर मिलेगा ज्यादा ब्याज! बस अपनानी होगी ये आसान सी ट्रिक, जानिए पूरी कैलकुलेशन
ये पॉलिसी उन लोगों के लिए बड़ी फायदेमंद है जिन्हें समय समय पर पैसों की जरूरत पड़ती रहती है. मनी बैक इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राम सुमंगल योजना में अधिकतम 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है. पॉलिसी लेने के बाद व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी अवधि के दौरान नहीं होती है तो उसे मनीबैक का फायदा भी मिलता है. व्यक्ति की मृत्यु होने पर नॉमिनी को सम अश्योर्ड के साथ साथ बोनस राशि भी दी जाती है.
पॉलिसी सुमंगल स्कीम दो अवधियों के लिए मिलती है. इनमें 15 साल और 20 साल शामिल हैं. इस पॉलिसी के लिए न्यूनतम उम्र 19 साल होनी चाहिए. अधिकतम 45 साल व्यक्ति 15 साल की अवधि के लिए इस स्कीम को ले सकता है. 20 साल के लिए इस पॉलिसी अधिकतम 40 वर्षीय व्यक्ति ही ले सकता है.
15 साल की पॉलिसी में 6 साल, 9 साल और 12 साल पूरे होने पर 20-20 परसेंट मनी बैक मिलता है. वहीं मैच्योरिटी पर बोनस सहित बाकी 40 परसेंट पैसा दिया जाएगा. इसी तरह 20 साल की पॉलिसी में 8 साल, 12 साल और 16 साल की अवधि पर 20-20 परसेंट पैसा मिलता है. बाकी 40 परसेंट पैसा बोनस के साथ मैच्योरिटी पर दिया जाएगा.
प्रीमियम की करें तो अगर 25 साल का व्यक्ति 7 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ इस पॉलिसी को 20 साल के लिए ले उसे हर महीने 2853 रुपये का प्रीमियम पड़ेगा, यानी रोजाना के हिसाब से करीब करीब 95 रुपये. तिमाही प्रीमियम 8449 रुपये होगा, छमाही प्रीमियम 16715 रुपये और वार्षिक प्रीमियम 32735 रुपये होगा.
पॉलिसी में 8वें, 12वें और 16वें साल में 20-20 परसेंट के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा. आखिर में 20वें साल में 2.8 लाख रुपये सम अश्योर्ड के रूप में भी मिलेंगे. जब प्रति हजार सालाना बोनस 48 रुपये है, 7 लाख रुपये के सम एश्योर्ड पर वार्षिक बोनस हुआ 33600 रुपये. यानी पूरी पॉलिसी की अवधि यानी 20 सालों में बोनस हुआ 6.72 लाख रुपये. 20 सालों में कुल 13.72 लाख रुपये का फायदा होगा. इसमें से बतौर मनी बैक 4.2 लाख रुपये पहले ही मिलेंगे और मैच्योरिटी पर एक साथ 9.52 लाख रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- कहां अटकी है PM Kisan की 8वीं किस्त, 2000 रुपये आपको मिलेंगे या नहीं, लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम
VIDEO