World's Largest Top-10 Economy: फोर्ब्स की तरफ से GDP लेकर लिस्ट जारी कर दी गई है. लेकिन हम सभी भारतीयों के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस लिस्ट में भारत किस नंबर पर है.
Trending Photos
Top-10 Largest Economies in the World: दुनिया की टॉप-10 इकोनॉमी में कौन सा देश किस नंबर पर है...? अब फोर्ब्स की तरफ से इसको लेकर लिस्ट जारी कर दी गई है. लेकिन हम सभी भारतीयों के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस लिस्ट में भारत किस नंबर पर है. जीडीपी के आधार पर दुनिया की टॉप-अर्थव्यवस्था की लिस्ट में भारत का नाम शामिल है.
आपको बता दें जीडीपी के जरिए ही किसी देश की इकोनॉमी का मापा जाता है. यानी जीडीपी मीट्रिक के रूप में काम करता है. किसी भी देश की जीडीपी को मापने के लिए कई तरह के खर्चों और निवेश को शामिल किया जाता है.
आइए आपको बताते हैं कि साल 2024 में देश की 10 सबसे बड़ी इकोनॉमी कौन सी है-
आपको बता दें यहां पर देश की 10 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की जानकारी जीडीपी के आधार पर दी गई है. 7 फरवरी 2024 को IMF की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक, 2024 में टॉप-5 देशों की लिस्ट में अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी और भारत का नाम शामिल है.
>> अमेरिकी - 27,974 बिलियन डॉलर
>> चीन - 18,566 बिलियन डॉलर
>> जर्मनी - 4,730 बिलियन डॉलर
>> जापान - 4,291 बिलियन डॉलर
>> भारत - 4,112 बिलियन डॉलर
>> यूके - 3,592 बिलियन डॉलर
>> फ्रांस - 3,182 बिलियन डॉलर
>> इटली - 2,280 बिलियन डॉलर
>> ब्राजील - 2,272 बिलियन डॉलर
>> कनाडा - 2,242 बिलियन डॉलर
टॉप-20 देशों की लिस्ट में कौन-कौन से देश का नाम शामिल है-
>> मैक्सिको - 1,992 बिलियन डॉलर
>> रशिया - 1,924 बिलियन डॉलर
>> साउथ कोरिया - 1,784 बिलियन डॉलर
>> आस्ट्रेलिया - 1,696 बिलियन डॉलर
>> स्पेन - 1,685 बिलियन डॉलर
>> इंडोनेशिया - 1,541 बिलियन डॉलर
>> टर्की - 1,340 बिलियन डॉलर
>> नीदरलैंड्स - 1,167 बिलियन डॉलर
>> साउदी अरब - 1,112 बिलियन डॉलर
>> स्विजरलैड - 977.95 बिलियन डॉलर
2075 तक अमेरिका से आगे निकलेगा भारत
IMF और गोल्डमैन सैश के अनुमानों के मुताबिक, साल 2075 तक भारत इकोनॉमी के मामले में अमेरिका से भी आगे होगा. भारत 2075 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. इसके अलावा भारत से आगे सिर्फ चीन होगा. आईएमएफ के अनुमानों के मुताबिक, 2027 में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा. इस समय भारत से आगे सिर्फ अमेरिका और चीन का नाम होगा.