Top 5 Psu Stocks to buy: इस समय केनरा बैंक, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पीएनबी के स्टॉक्स में दांव लगाया जा सकता है.
Trending Photos
Top 5 PSU Stocks: अगर आप भी शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं या फिर कोई स्टॉक्स देख रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे पीएसयू शेयरों (PSU Stocks) के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को शानदार रिटर्न के साथ ही बेहतर डिविडेंड भी दिया है. पब्लिक सेक्टर यूनिट (Public Sector Units) के स्टॉक्स में पिछले एक साल में अच्छी रैली देखने को मिली है.
इस समय केनरा बैंक, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पीएनबी के स्टॉक्स में दांव लगाया जा सकता है.
5 PSU Stocks
पीएसयू स्टॉक्स कभी भी ग्रोथ स्टॉक्स पसंद करने वाली निवेशकों की लिस्ट में शामिल नहीं रहे हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे पीएसयू स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको एफडी की तुलना में कई गुना रिटर्न मिल जाएगा. ये 5 पीएसयू स्टॉक्स निवेशकों को इन दिनों काफी पसंद आ रहे हैं और आगे आने वाले समय में इनमें ग्रोथ की काफी अच्छी संभावना है. इसके साथ ही इन कंपनियों के स्टॉक्स ने निवेशकों को शानदार डिविडेंड देकर भी मालामाल किया है.
Gujarat State Fertilizers & Chemicals Share
Gujarat State Fertilizers & Chemicals का एम कैप 6,888 करोड़ है जबकि पिछले तीन साल से इसके शेयर के भाव में सालाना 133 फीसदी बढ़ा है. पिछले एक महीने में इस कंपनी का शेयर 14.98 फीसदी बढ़ा है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक 42.15 फीसदी बढ़ा है. 20 मार्च को कंपनी का शेयर 122.55 रुपये के लेवल पर था और 6 महीने में ये स्टॉक 51.25 रुपये बढ़कर आज 173.80 के लेवल पर है.
General Insurance Corporation of India Share Price
General Insurance Corporation of India का एम कैप 41,255 करोड़ रुपये है और पिछले तीन साल का CAGR 239 फीसदी है. इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 79.61 फीसदी यानी 104.65 रुपये का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में इस कंपनी का स्टॉक 89.26 फीसदी तक चढ़ गया है. एक साल में ये शेयर 111.35 रुपये तेजी के साथ आज 236.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Union Bank of India
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 71,234 करोड़ रुपये है. इस बैंक के शेयर ने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 54.33 फीसदी यानी 34.50 रुपये का रिटर्न दिया है. आज इस बैंक का स्टॉक 98.00 रुपये के लेवल पर चल रहा है. वहीं, पिछले एक साल में यूनियन बैंक का स्टॉक 108.51 फीसदी बढ़ा है. यानी एक साल पहले इस स्टॉक में पैसा लगाने वाले निवेशकों की राशि दोगुनी हो गई है. 19 सितंबर 2022 को इस स्टॉक की वैल्यु 47 रुपये के लेवल पर थी. एक साल में ये शेयर 51 रुपये बढ़ा है.
Punjab National Bank
पंजाब नेशनल बैंक का स्टॉक पिछले एक महीने में 23.01 फीसदी बढ़ा है. वहीं, 6 महीनों में इस बैंक का स्टॉक 64.36 फीसदी बढ़ गया है. इसके अलावा पिछले एक साल में शेयर में 91.21 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. एक साल में ये स्टॉक 36.85 रुपये की बढ़त के साथ 77.25 के लेवल पर पहुंच गया है.
Canara Bank Share Price
Canara Bank का मार्केट कैप 66,189 करोड़ रुपये है जबकि पिछले तीन साल से इसके शेयर के भाव में सालाना 98 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, आज कंपनी का स्टॉक 1.34 फीसदी की बढ़त के साथ 369.75 के लेवल पर है. पिछले 6 महीनों में केनरा बैंक का शेयर 33.00 फीसदी चढ़ा है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)