Top Share for Investment: शेयर बाजार में हर कोई निवेश के इरादे से आता है और मुनाफा कमाना चाहता है. हालांकि कई बार निवेशक इस असमंजस में आ जाते हैं कि किस स्टॉक पर दांव लगाया जाए. ऐसे में सही स्टॉक का चुनाव करना काफी जरूरी है ताकी भविष्य में एक बेहतर रिटर्न भी हासिल किया जा सके. वहीं शेयर बाजार (Share Market) में किस शेयर में निवेश किया जाए ऐसा चार्ट पैर्टन, फंडामेंटल, बैलेंस शीट आदि को ध्यान में रखकर भी किया जा सकता है. फिलहाल शेयर बाजार में ऐसे कई कंपनियों के शेयर मौजूद है जिनमें साल 2022 के बचे हुए महीनों में लॉन्ग टर्म या मिड टर्म के लिए निवेश (Investment) किया जा सकता है.
ये हैं शेयर
यहां उन शेयर को शामिल किया जा रहा है, जो अपने 52वीक हाई से नीचे आ चुके हैं और जिनमें ग्रोथ के आसार भी नजर आरहे हैं. chartink.com के जरिए सुझाए गए इन शेयर में लॉन्ग टर्म या मिड टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है. ऐसे शेयर में BRITANNIA का शेयर भी शामिल है. इसका 52-wk high 4153 रुपये है और 52-wk low 3050 है. फिलहाल यह शेयर 3600 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है.
इनमें भी दम
GLAXO भी इसमें शामिल है. GLAXO का 52-wk high 1918.75 रुपये है और इसका 52-wk low 1372.05 रुपये है. फिलहाल ये शेयर 1416 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. Colgate Palmolive (india) Limited यानी COLPAL का शेयर भी काफी डिमांड में है. इसका 52-wk high 1751.80 रुपये है और इसका 52-wk low 1375.60 है. फिलहाल ये शेयर 1635 पर कारोबार कर रहा है.
मिल सकता है बढ़िया रिटर्न
MGL का Share Price भी एक विकल्प हो सकता है. MGL का 52-wk high 1206.30 रुपये है और इसका 52-wk low 665.80 रुपये हैं. वहीं फिलहाल MGL 870 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं VGUARD का शेयर भी लगातार ऊंचाई दिखा रहा है. VGUARD का 52-wk high 274.80 और 52-wk low 181 रुपये है. फिलहाल ये शेयर 244 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है.
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर