7th Pay Commission: नए साल से पहले कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, सरकार ने 12 प्रत‍िशत बढ़ाया डीए
Advertisement
trendingNow11503449

7th Pay Commission: नए साल से पहले कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, सरकार ने 12 प्रत‍िशत बढ़ाया डीए

Manik Saha: साहा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'इस फैसले से 1,04,600 स्‍थायी कर्मचारियों और 80,800 पेंशनर्स को फायदा होगा. सरकार की तरफ से अस्थायी कर्मचारियों के ल‍िए भी ऐलान क‍िया गया है.

7th Pay Commission: नए साल से पहले कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, सरकार ने 12 प्रत‍िशत बढ़ाया डीए

DA DR Hike: त्रिपुरा सरकार ने राज्‍य के कर्मचार‍ियों को नए साल से पहले बड़ी खुशखबरी दी है. इसके तहत कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्‍ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में जबरदस्‍त इजाफा क‍िया गया है. त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा (Manik Saha) ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के ल‍िए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 12 प्रतिशत इजाफे की घोषणा की है. सरकार की तरफ से की गई इस घोषणा से राज्‍य सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स खुश हैं.

1 द‍िसंबर से लागू होगी बढ़ोतरी
सरकार की तरफ से की गई यह बढ़ोतरी 1 द‍िसंबर से लागू होगी. यानी 31 द‍िसंबर को म‍िलने वाली कर्मचार‍ियों की सैलरी 20 फीसदी डीए के साथ आएगी. इस बढ़ोतरी के साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए (DA) 8 प्रत‍िशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है. साहा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'इस फैसले से 1,04,600 स्‍थायी कर्मचारियों और 80,800 पेंशनर्स को फायदा होगा. सरकार की तरफ से अस्थायी कर्मचारियों के ल‍िए भी ऐलान क‍िया गया है. सरकार ने उनके पारिश्रमिक को बढ़ाकर लगभग दोगुना कर द‍िया है.'

राज्य सरकार ने वेतन ढांचे में संशोधन किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि डीए/डीआर (DA/DR) में 12 प्रतिशत का इजाफा करने से राज्य सरकार के ऊपर हर महीने 120 करोड़ रुपये का अत‍िर‍िक्‍त बोझ पड़ेगा. सालाना आधार पर यह 1,440 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ है. साहा ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद राज्य सरकार ने वेतन ढांचे में संशोधन किया है. इससे लाखों कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे. आपको बता दें पूर्वोत्‍तर में फरवरी में व‍िधानसभा चुनाव होने हैं.

इसके अलावा नए साल में केंद्र सरकार के कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स को भी डीए और डीआर हाइक का तोहफा म‍िलने वाला है. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए 38 प्रत‍िशत है. आने वाले समय में सरकार इसमें 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी कर सकती है. इसके साथ ही यह बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो जाएगा. (INPUT : PTI)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news