Aadhaar Alert: UIDAI ने शुरू किया नया फीचर, बिना इंटरनेट सिर्फ एक SMS से मिलेंगी आधार से जुड़ी ये सेवाएं
Aadhaar Services: अब सिर्फ एक SMS के जरिए आप आधार की कई जरूरी सेवाएं हासिल कर सकते हैं, ये सुविधाएं एक फीचर फोन से भी ली जा सकती हैं.
नई दिल्ली: Aadhaar Services: आजकल इंटरनेट की पहुंच हर छोटे से छोटे गांव और कस्बों तक हो चुकी है. सस्ते डेटा और मोबाइल फोन की वजह से अब हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन आ चुके हैं. हर छोटी बड़ी सूचना आसानी से कोई भी बस कुछ मिनटों में हासिल कर सकता है. बावजूद इसके एक बड़ी आबादी उन लोगों की भी है, जो इंटरनेट से ज्यादा राबता नहीं रखते हैं, ऐसे लोगों के लिए UIDAI कई सुविधाएं दे रहा है.
UIDAI की नई SMS सुविधा
UIDAI ने आधार (Aadhaar) से जुड़ी हुई कुछ ऐसी सेवाएं शुरू की हैं जिन्हें आप SMS के जरिये हासिल कर सकते हैं. इसके लिए न तो आपको इंटरनेट के UIDAI की वेबसाइट खोलने की जरूरत है और न ही आधार ऐप का डाउनलोड करने की. इसके लिए स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं है, ये सेवाएं कोई भी एक साधारण से फीचर्स फोन से भी हासिल कर सकता है, जिसमें इंटरनेट की फैसिलिटी नहीं होती है.
ये भी पढ़ें- SBI Alert: आज और कल कुछ समय समय के लिए बंद रहेंगी Digital Banking सेवाएं, करोड़ों ग्राहकों को होगी असुविधा
VIDEO
इस सर्विस से यूजर्स आधार से जुड़ी कई सर्विसेज जैसे वर्चुअल आईडी (VID) का जेनरेशन या रिट्रीवल, अपने आधार को लॉक या अनलॉक करने, बायोमैट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग जैसी कई सेवाएं हासिल कर सकते हैं. आपको करना सिर्फ इतना है कि आपको जो भी सुविधा या सेवा चाहिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हेल्पलाइन नंबर 1947 पर एक SMS भेजना है.
तो चलिए समझते हैं कि कैसे आधार से जुड़ी सेवाएं सिर्फ एक SMS से पा सकते हैं.
Virtual ID कैसे जेनरेट करें
वर्चुअल ID जेनरेट करने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर GVID (SPACE) और आपके आधार नंबर के अंतिम 4 डिजिट डालें और इसको 1947 पर भेजें.
अपना VID प्राप्त करने के लिए लिखे- RVID (SPACE) और अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालें.
आप दो तरीकों से OTP पा सकते हैं. पहला आपके आधार नंबर से दूसरा आपके VID के जरिए.
आधार से OTP के लिए लिखें- GETOTP (स्पेस) और आपके आधार के अंतिम चार अंक डालें.
VID से OTP के लिए लिखे- GETOTP (स्पेस) और SMS में आपकी आधिकारिक वर्चुअल ID के अंतिम 6 डिजिट डालें
आधार को लॉक और अनलॉक करें
आप सिर्फ एक SMS से अपने आधार को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. इसका फायदा ये है कि कोई भी व्यक्ति आपके आधार का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है. जब आप चाहें इसको लॉक कर सकते हैं और जब इस्तेमाल करना हो तो अनलॉक कर सकते हैं. अपने आधार को लॉक करने के लिए, आपके पास VID होना ज़रूरी है.
SMS के जरिए लॉक करने की प्रक्रिया
1. पहले SMS में TEXT में जाकर GETOTP (SPACE) और आपके आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालें.
2. दूसरा SMS OTP मिलने के तुरंत बाद भेजा जाना चाहिए. इसको LOCKUID (SPACE) आपके आधार के अंतिम 4 अंक (SPACE) 6 अंकों का OTP डालें
SMS के जरिए अन- लॉक करने की प्रक्रिया
1: SMS में जा कर लिखें GETOTP (SPACE) फिर अपने VID के आखिरी के 6 अंक डालें.
2: एक और SMS भेजें उसमें लिखें UNLOCK (SPACE) अपनी VID के आखिरी के 6 अंक (SPACE) 6 अंको का ओटीपी डालें.
ये भी पढ़ें- Maruti और Tata Motors दिवाली में लॉन्च करेंगी अपनी CNG कारें, कम दाम में मिलेगा जबर्दस्त माइलेज
LIVE TV