Indian Railways Latest News: वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को अब 15 फरवरी से 31 मार्च तक तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के रूप में चलाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में पहली भारत में बनी इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: Indian Railways Latest News: वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को अब 15 फरवरी से 31 मार्च तक तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के रूप में चलाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में पहली भारत में बनी इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. 10 फरवरी को लिखे पत्र में, उत्तर रेलवे ने कहा, "रेलवे बोर्ड ने 15 फरवरी से 31 मार्च तक नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के संबंध में अनुमति दी है."
नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 45 दिनों के लिए सर्विस से हटेगी. उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रेन का संचालन केवल भारतीय रेलवे द्वारा किया जाएगा और किराए में कोई अंतर नहीं होगा. भारतीय रेलवे अभी तेजस एक्सप्रेस सेवाओं के तहत चार जोड़ी ट्रेनों का संचालन कर रही है, जिसकी शुरुआत तीन साल पहले की गई थी. इनमें से दो, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-करमाली तेजस एक्सप्रेस और चेन्नई एग्मोर-मदुरै जंक्शन तेजस एक्सप्रेस भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- RBI ने महाराष्ट्र के Co-operative Bank पर लगाए कई प्रतिबंध, 6 महीने तक लेन-देन पर लगाई रोक
बाकी दो तेजस ट्रेनें लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस और मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस, IRCTC संचालित करता है. नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को तेजस एक्सप्रेस के रूप में शामिल करने के साथ ही भारतीय रेलवे अब तीन तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करेगा. रेलवे ने 5 अक्टूबर, 2019 को दिल्ली और कटरा के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की थी. अधिकारियों के मुताबिक - वंदे भारत ट्रेन मेंटेनेंस/सर्विस के लिए भेजी जा रही है, लिहाज़ा 45 दिनों के लिए नई दिल्ली-वाराणसी के बीच ये ट्रेन तेजस एक्सप्रेस से रिप्लेस की जाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2019 को वंदे भारत एक्सप्रेस को राष्ट्र को समर्पित किया था, और इसने दो दिन बाद नई दिल्ली से वाराणसी तक अपने वाणिज्यिक संचालन की शुरुआत की थी. यह नई दिल्ली और वाराणसी के बीच की दूरी आठ घंटे में तय करती है. सोमवार और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में इसका संचालन होता है.
इस ट्रेन में 16 वातानुकूलित कोच (AC Coach) हैं. ट्रेन बेहतरीन सुविधाओं से लैस है, जिसमें हाई-स्पीड ऑन-बोर्ड वाईफाई, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, टच-फ्री बायो-वैक्यूम शौचालय, एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चार्जिग पॉइंट और एक जलवायु नियंत्रण प्रणाली है जो स्वचालित रूप से तापमान को एडजस्ट करती हैं. जहां तक किराए की बात है तो किराया तेजस एक्सप्रेस का वसूला जाएगा जो कि वंदे भारत की तुलना में थोड़ा कम होगा.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर नहीं देंगे सैलरी की जानकारी! सरकार ने नए लेबर कोड में नियम पलटा
VIDEO