Vedanta ने सुनाई खुशखबरी, एक बार फिर मिलेगा डिविडेंड, डेट हुई तय इस दिन आएगा पैसा...
Advertisement
trendingNow12017077

Vedanta ने सुनाई खुशखबरी, एक बार फिर मिलेगा डिविडेंड, डेट हुई तय इस दिन आएगा पैसा...

Vedanta Dividend: वेदांता ने डिविडेंड (Vedanta Dividend) का ऐलान कर दिया है. साल 2023 में अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की कंपनी निवेशकों को 3 बार डिविडेंड दे चुकी है. 18 दिसंबर को हुई बोर्ड मीटिंग में वेदांता ने इस साल के चौथे डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. 

Vedanta ने सुनाई खुशखबरी, एक बार फिर मिलेगा डिविडेंड, डेट हुई तय इस दिन आएगा पैसा...

Vedanta Share Price: क्या आपके पास में वेदांता के शेयर्स हैं... अगर हैं तो अब आपके खाते में मोटा पैसा आने वाला है. माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ने डिविडेंड (Vedanta Dividend) का ऐलान कर दिया है. साल 2023 में अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की कंपनी निवेशकों को 3 बार डिविडेंड दे चुकी है. 18 दिसंबर को हुई बोर्ड मीटिंग में वेदांता ने इस साल के चौथे डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी इस बार 4,089 करोड़ रुपये बांटेगी. 

27 दिसंबर की तारीख हुई तय

एक्सचेंज फाइलिंग में Vedanta ने जानकारी देते हुए बताया है कि 18 दिसंबर को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है. FY23 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 11 रुपये प्रति शेयर का ऐलान किया है. कंपनी ने इस बार शेयर होल्डर्स को 1100 फीसदी का फायदा देने का फैसला लिया है. फिलहाल कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तारीख 27 दिसंबर तय की है. 

इससे पहले 3 बार कंपनी ने दिया डिविडेंड

आपको बता दें इससे पहले कंपनी ने कैलेंडर ईयर 2023 में 3 बार डिविडेंड दिया है. 23 जनवरी 2023 को कंपनी ने 12.50 रुपये, 23 मार्च को 20.50 रुपये, 18 मई को 18.50 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया था. वहीं, इस बार शेयरधारकों को 11 रुपये डिविडेंड मिलेगा. इस हिसाब से कंपनी ने सालभर में निवेशकों को करीब 62.5 रुपये डिविडेंड का ऐलान पूरे सालभर में किया है. 

आज बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर

वेदांता के शेयर्स आज 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ में 261.00 के लेवल पर बंद हुए हैं. वहीं, पिछले 5 दिनों में कंपनी के स्टॉक में 4.05 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी. 

तिमाही आधार पर हुआ घाटा

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY24) में 1,783 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में से 1,808 करोड़ रुपये और एक तिमाही पहले 2,640 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. अगर EBITDA की बात की जाए तो इसमें 49 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. EBITDA 11,479 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, ऑपरेटिंग मार्जिन 847 आधार अंक बढ़कर 29.47 फीसदी पर पहुंच गया.

Trending news