Vedanta के 6,55,18,600 शेयर्स बेचे, क्यों प्रमोटर्स ने उठाया ये कदम? घटाई हिस्सेदारी
Advertisement
trendingNow12112490

Vedanta के 6,55,18,600 शेयर्स बेचे, क्यों प्रमोटर्स ने उठाया ये कदम? घटाई हिस्सेदारी

Vedanta Share News: आज दिन के कारोबार के दौरान वेदांता के शेयर्स 8 फीसदी तक फिसल गए. वहीं, कारोबार के आखिर में वेदांता के शेयर्स 4.17 फीसदी की गिरावट के साथ 268.00 पर क्लोज हुए. 

Vedanta के 6,55,18,600 शेयर्स बेचे, क्यों प्रमोटर्स ने उठाया ये कदम? घटाई हिस्सेदारी

Vedanta Share Price: आज वेदांता के शेयरों (Vedanta Shares) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज दिन के कारोबार के दौरान वेदांता के शेयर्स 8 फीसदी तक फिसल गए. वहीं, कारोबार के आखिर में वेदांता के शेयर्स 4.17 फीसदी की गिरावट के साथ 268.00 पर क्लोज हुए. फिलहाल अब वेदांता को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रमोटर समूह फिनसाइडर इंटरनेशनल कंपनी ने अपनी 1.8 फीसदी की हिस्सेदारी बेच दी है. 

प्रमोटर समूह एंटिटी फिनसाइडर इंटरनेशनल कंपनी ने गुरुवार को खुले मार्केट के जरिए वेदांता लिमिटेड में 1.8% हिस्सेदारी 1,737 करोड़ रुपये में बेची है. बल्क डील के आंकड़ों से पता चला है कि प्रमोटर एंटिटी ने 6,55,18,600 करोड़ शेयर्स बेचे हैं. प्रमोटर ने इन शेयरों को 265.14 रुपये पर सेल किया है. 

कितनी थी फिनसाइडर के पास हिस्सेदारी?

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, दिसंबर के अंत तक, फिनसाइडर इंटरनेशनल के पास वेदांता लिमिटेड में 4.40% हिस्सेदारी थी, जबकि प्रमोटर और ग्रुप संस्थाओं के पास कुल मिलाकर 63.71% हिस्सेदारी थी.

लोन चुकाने के लिए हिस्सेदारी कम करने का प्लान

बता दे ETNow की तरफ से बुधवार को यह जानकारी मिली थी कि प्रमोटर अपने लोन को चुकाने के लिए पूंजी जुटाने का प्लान बना रहे है तो ऐसे में वह अपनी आंशिक हिस्सेदारी को घटाने पर विचार कर रहे हैं. ET Now ने बताया था कि प्रमोटर 1 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बेचने के लिए GQG पार्टनर्स के साथ बातचीत कर रहा था. हालांकि, एक्सचेंजों पर बल्क डील के आंकड़ों में किसी खरीदार का उल्लेख नहीं है. पिछले हफ्ते, मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज ने कहा कि उसने अपने बांड होल्डर्स को 779 मिलियन डॉलर का अग्रिम भुगतान किया है.

एक साल में 15 फीसदी फिसले शेयर्स

पिछले एक साल में वेदांता के शेयरों में 14.88 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी का स्टॉक 1.90 फीसदी फिसला है. इस शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 208.00 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 317.90 है. इसके अलावा आज कंपनी का स्टॉक 268.00 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

Trending news