कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 60,093 पर बंद हुए तो वहीं निफ्टी 62 अंक गिरकर 17895 अंक गिरकर बंद हुआ. मेटल, ऑटो, इंफ्रा शेयरों में बिकवाली रही वहीं सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा शेयरों में दिखने को मिली. गिरावट के पीछे क्या रही वजह इस पर अपनी एक्सपर्ट राय दे रहे हैं रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा... Disclaimer: This video is for educational and informational purposes only. This video is not meant for advisory and recommendation purposes. Any stocks talked about in this video are purely used as examples only.