Trending Photos
Warren Buffett Tips on Money: वॉरेन बफे (Warren Buffett) दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक हैं. जो लोग शेयर मार्केट (Share Market) में इन्वेस्ट करते हैं वो बफेट को बहुत अच्छे से जानते हैं. बफेट के इन्वेस्टमेंट टिप्स काफी लोकप्रिय हैं. लोग उनके टिप्स को फॉलो करके मोटी कमाई कर रहे हैं. बफे की सफलता का श्रेय उनका शार्प बिजनेस ज्ञान, कारोबार की समझ और उनकी सादगी है. उन्होंने कहा है कि आपका बैंक अकाउंट का बैलेंस आपकी सफलता का पैमाना नहीं है.
वॉरेन बफेट की अनुमानित संपत्ति 116 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. वो बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के सीईओ हैं. उनका कहना है कि आपका बैंक खाता आपकी सफलता का पैमाना नहीं है. वॉरेन बफेट की सफलता की परिभाषा पैसा और लोकप्रियता से बढ़कर है. बफेट की जीवनी, 'द स्नोबॉल: वॉरेन बफेट एंड द बिजनेस ऑफ लाइफ' में, लेखक एलिस श्रोएडर ने बफेट के 2001 में जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में सफलता के बारे में पूछे गए एक सवाल का जिक्र किया है.
जब छात्रों ने 91 साल के बफेट से उनकी सफलता के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मूल रूप से, जब आप मेरी उम्र में आते हैं, तो आप वास्तव में जीवन में अपनी सफलता को मापेंगे कि आप कितने लोगों से प्यार करना चाहते हैं और कितने लोग वास्तव में आपसे प्यार करते हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं, जिनके पास बहुत पैसा है, और उन्हें हर रोज तमाम तारीफों के खत मिलते हैं. लेकिन सच तो यह है कि दुनिया में कोई भी उन्हें प्यार नहीं करता. यह इस बात की अंतिम परीक्षा है कि आपने अपना जीवन कैसे जिया है.'
ये भी पढ़ें- आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां फटाफट करें चेक अपने शहर का रेट
बर्कशायर हैथवे के सीईओ ने इसके आगे प्यार और पैसे के बीच संबंध की बात की. बफेट ने कहा, 'प्यार के साथ समस्या यह है कि ये बिक्री के लिए नहीं है. प्यार पाने का एकमात्र तरीका प्यारा करना है. अगर आपके पास बहुत पैसा है तो यह बहुत परेशान करने वाला है. अगर आपको ये लगता है कि पैसे से आप प्यार खरीद सकते हैं तो ये संभव नहीं है. आप लोगों को जितना ज्यादा प्यार देते हैं, उतना ही आपको मिलता है.'