We Win Limited Share Price: 71 करोड़ की कंपनी को 111 करोड़ का सरकारी ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी से 73₹ पर पहुंचा
Advertisement
trendingNow12018045

We Win Limited Share Price: 71 करोड़ की कंपनी को 111 करोड़ का सरकारी ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी से 73₹ पर पहुंचा

Share Market Tips: उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPDESCO) ने मुख्‍यमंत्री हेल्‍पलाइन की स्थापना और संचालन की ज‍िम्‍मेदारी वी व‍िन कंपनी को सौंपी है.

We Win Limited Share Price: 71 करोड़ की कंपनी को 111 करोड़ का सरकारी ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी से 73₹ पर पहुंचा

We Win Limited News: वी व‍िन ल‍िम‍िटेड (We Win Limited) के शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में खुलते ही इस शेयर में तूफानी तेजी देखी गई और अपर सर्क‍िट लग गया. शेयर मंगलवार को चढ़कर 73.50 रुपये पर देखा गया. इस तेजी के पीछे का कारण वी विन लिमिटेड को सरकारी एजेंसी से 111 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलना बताया जा रहा है. दरअसल, वी व‍िन एक बीपीओ कंपनी है.

कंपनी के न‍िवेशक भी काफी खुश

वी व‍िन का मार्केट कैप करीब 71 करोड़ रुपये है. ऐसे में 111 करोड़ का वर्क ऑर्डर म‍िलने से कंपनी के न‍िवेशक भी काफी खुश हैं. उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPDESCO) ने मुख्‍यमंत्री हेल्‍पलाइन की स्थापना और संचालन की ज‍िम्‍मेदारी वी व‍िन को सौंपी है. इस पूरे प्रोजेक्‍ट की अवध‍ि चार साल की है. इसमें आने वाले समय में दो साल का एक्‍सटेंशन हो सकता है. फ‍िलहाल ऑर्डर की कुल लागत 110.61 करोड़ रुपये है.

शेयर में अपर सर्क‍िट लग गया
सोमवार के द‍िन बीएसई पर कंपनी के शेयर में मामूली ग‍िरावट देखी गई थी. लेक‍िन आज इस शेयर में अपर सर्क‍िट लग गया. यह आदेश स्‍टेट हेल्‍थ अथॉर‍िटी, उत्तराखंड की तरफ से अपने कॉल सेंटर चलाने के लिए कंपनी का चयन किए जाने के कुछ हफ्ते बाद आया है. उत्‍तराखंड में दो साल के प्रोजेक्ट का ऑर्डर 2.14 करोड़ रुपये का है. 

कंपनी के शेयर का हाल
मंगलवार को कंपनी के शेयर में भले ही तेजी देखी जा रही है लेक‍िन प‍िछले कुछ समय में शेयर ने अच्‍छा प्रदर्शन नहीं क‍िया है. पिछले तीन महीने में ही यह शेयर 5 प्रतिशत ग‍िरा है. प‍िछले एक साल में देखें तो इसमें 21 परसेंट की तेजी आई है. इस शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 34.50 रुपये और हाई लेवल 109.52 रुपये है. मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान यह 5 प्रत‍िशत के अपर सर्क‍िट के साथ 73.50 अंक पर पहुंच गया.

(ड‍िस्‍क्‍लेमर : शेयर बाजार में क‍िसी भी प्रकार के न‍िवेश से पहले एक्‍सपर्ट से परामर्श अवश्‍य लें। जी न्‍यूज क‍िसी भी प्रकार के न‍िवेश की सलाह नहीं देता.)

Trending news