Old Pension: पुरानी पेंशन बहाल होने से कितना होगा फायदा? हर राज्य में उठ रही मांग, जाने पूरा गणित
Advertisement
trendingNow11114532

Old Pension: पुरानी पेंशन बहाल होने से कितना होगा फायदा? हर राज्य में उठ रही मांग, जाने पूरा गणित

Old Pension Scheme: देश में लंबे समय से पुरानी पेंशन स्कीम की मांग हो रही है. राजस्थान, झारखंड के बाद अब हिमाचल प्रदेश सरकार भी इसे बहाल करने की तैयारी में है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर पुरानी पेंशन लागू होने से क्या फायदा होगा? आइए बताते हैं.

Old Pension: पुरानी पेंशन बहाल होने से कितना होगा फायदा? हर राज्य में उठ रही मांग, जाने पूरा गणित

नई दिल्ली: देश में इन दिनों पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चर्चा जोरों पर है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुरानी पेंशन बहाल करने का प्लान बनाया है. इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव राम सुबाग सिंह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन करने का भी फैसला लिया. इससे पहले राजस्थान और झारखंड सरकार ने पुराने पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा की है. यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने भी इसे अपने घोषणा पत्र में जोड़ा. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर पुरानी पेंशन लागू होने से क्या फायदा होगा और इसके लिए कर्मचारी लंबे समय से क्यों मांग कर रहे हैं? आइए बताते हैं.

  1. हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए बनाई समिति
  2. राजस्थान और झारखंड सरकार पहले ही कर चुकी हैं घोषणा
  3. जानिए पुरानी पेंशन लागू होने से क्या होगा फायदा

1 अप्रैल 2004 से देश में लागू है नई पेंशन स्कीम

आपको बता दें कि देश में 1 अप्रैल 2004 से तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने डिफेंस सर्विसेज को छोड़कर बाकी सरकारी सेवाओं में नई पेंशन स्कीम लागू कर दी थी. देश में नई राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System -NPS) लागू की गई. केंद्र सरकार ने इसे राज्यों के लिए अनिवार्य नहीं किया था लेकिन धीरे-धीरे ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां भी नई पेंशन स्कीम लागू कर ली थी. 

ये भी पढ़ें: रेलवे ने शुरू की शानदार सर्विस, अब बिना लाइन में लगे चुटकियों में ऐसे खरीद सकेंगे टिकट

पुरानी और नई पेंशन स्कीम में फर्क

पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारी की सैलरी से कोई कटौती नहीं होती थी. वहीं, नई पेंशन स्कीम में कर्मचारी की सैलरी से 10 फीसदी की कटौती की जाती है. साथ ही इसमें 14 फीसदी हिस्सा सरकार मिलाती है. पुरानी पेंशन योजना में रिटायर्ड कर्मचारियों को सरकारी कोष से पेंशन का भुगतान किया जाता था. वहीं, नई पेंशन योजना शेयर बाजार आधारित है और इसका भुगतान बाजार पर निर्भर करता है. पुरानी पेंशन योजना में जीपीएफ की सुविधा होती थी, लेकिन नई स्कीम में जीपीएफ की सुविधा नहीं है. पुरानी पेंशन स्कीम में रिटायरमेंट के समय की सैलरी की करीब आधी राशि पेंशन के रूप में मिलती थी. जबकि नई पेंशन स्कीम में निश्चित पेंशन की कोई गारंटी नहीं है. 

ये भी पढ़ें: Reserve Bank चार साल बाद बढ़ाएगा ब्‍याज दरें! जानिए आपके लोन की EMI पर क्‍या होगा असर

पुरानी पेंशन योजना से ये होगा फायदा

पेंशन योजना में आने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के बाद पूरी रकम मिलने के बाद बेसिक सैलेरी का करीब करीब 50 फीसदी हिस्सा पेंशन के तौर पर मिल जाता है. वहीं राज्य कर्मचारियों पर प्रतिवर्ष लागू होने वाले होने इंक्रीमेट का फायदा भी मिलता है. वहीं, नौकरी में रहते हुए कर्मचारी के खाते से पेंशन में कोई कटौती नहीं होती है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news