Vistex CEO Sanjay Shah Death: कौन थे Vistex के सीईओ संजय शाह? स‍िल्‍वर जुबली प्रोग्राम में गई जान, क्‍या करती है कंपनी
Advertisement
trendingNow12069080

Vistex CEO Sanjay Shah Death: कौन थे Vistex के सीईओ संजय शाह? स‍िल्‍वर जुबली प्रोग्राम में गई जान, क्‍या करती है कंपनी

Vistex Silver Jubilee Celebration: कंपनी के दुन‍ियाभर में 20 से ज्‍यादा ऑफ‍िस हैं और 2,000 से ज्‍यादा कर्मचारी यहां काम करते हैं. कंपनी जीएम (GM), बैरिला (Barilla) और बायर (Bayer) जैसे प्रमुख ब्रांड को सर्व‍िस दी जाती है.

Vistex CEO Sanjay Shah Death: कौन थे Vistex के सीईओ संजय शाह? स‍िल्‍वर जुबली प्रोग्राम में गई जान, क्‍या करती है कंपनी

Who was Sanjay Shah: यूएस बेस्‍ड सॉफ्टवेयर फर्म Vistex के सीईओ संजय शाह की मौत हो गई. उनकी मौत हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) में कंपनी के स‍िल्‍वर जुबली प्रोग्राम के दौरान दुर्घटना में गंभीर चोट लगने से हुई. उनके साथ हादसे का श‍िकार हुए दूसरे अधिकारी की हालत नाजुक बनी हुई है. स‍िल्‍वर जुबली प्रोग्राम के दौरान संजय शाह और फर्म के प्रेसीडेंट राजू दतला लोहे के प‍िंजरे में थे, इसे नीचे उतारने के दौरान एक तार टूट गया और दोनों कंक्रीट के डायस पर 15 फीट की ऊंचाई से ग‍िर गये. हादसे में शाह की जान चली गई और दातला को गंभीर चोट आई है.

क्‍या करती है कंपनी

Vistex एक इलिनोइस बेस्‍ड फर्म है. यह फर्म रेवेन्‍यू मैनेजमेंट सॉल्‍यूशन और सर्व‍िसेज में स्‍पेशाइजेशन रखती है. कंपनी के दुन‍ियाभर में 20 से ज्‍यादा ऑफ‍िस हैं और 2,000 से ज्‍यादा कर्मचारी यहां काम करते हैं. कंपनी जीएम (GM), बैरिला (Barilla) और बायर (Bayer) जैसे प्रमुख ब्रांड को सर्व‍िस दी जाती है. ज‍िस दौरान हादसा हुआ वहां पर कंपनी के करीब 700 कर्मचारी मौजूद थे. हादसे के दौरान शाह की फैम‍िली भी कार्यक्रम में मौजूद थी.

कैसे हुआ हादसा
Vistex के CEO संजय शाह (Sanjay Shah) और चेयरमैन राजू दतला को सिल्‍वर जुबली प्रोग्राम के दौरान लोहे के पिंजरे में खड़ा क‍िया गया था. तय प्रोग्राम के अनुसार प‍िंजरे को ऊंचाई से नीचे उतारा जाना था. जब प‍िंजरे को नीचे उतारा जा रहा था तो इस बीच पिंजरे को सपोर्ट दे रही चेन एक क‍िनारे से टूट गई. इसके बाद दोनों नीचे गिर गए. ज‍िस समय यह हादसा हुआ दोनों 15 फीट से ज्‍यादा की ऊंचाई पर थे. जहां दोनों ग‍िरे वहां कंक्रीट का मंच था.

कौन हैं संजय शाह
Vistex की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार संजय शाह कंपनी के फाउंडर, सीईओ और चीफ आर्क‍िटेक्‍ट थे. मूल रूप से मुंबई के रहने वाले संजय शाह एक टेक एंटरप्र‍िन्‍योर थे. उन्‍होंने विस्टेक्स को इंडस्‍ट्री का प्रमुख खिलाड़ी बनाने में अहम भूमिका निभाई. लेहाई यूनिवर्सिटी (Lehigh University) में पढ़ाई करने वाले शाह ने विस्टेक्स इंस्टीट्यूट फॉर एक्जीक्यूटिव लर्निंग एंड रिसर्च की शुरुआत की. शाह के नेतृत्व में विस्टेक्स ने जबरदस्‍त ग्रोथ की. शाह विस्टेक्स फाउंडेशन की स्थापना के जर‍िये चैर‍िटी करने में भी एक्‍ट‍िव थे. विस्टेक्स फाउंडेशन हेल्‍थ, एजुकेशन और बेस‍िक जरूरतों पर फोकस करने वाले संगठनों से अनुदान प्रदान करता है.

राजू दतला के बारे में
Vistex के चेयरमैन राजू दातला साल 2000 से फर्म के साथ हैं. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार दातला ने फर्म की सॉल्‍यूशन ड‍िलीवरी कैपेब‍िल‍िटी को आकार देने और विस्तार करने में अहम भूमिका निभाई है.

Trending news