Waaree Energies IPO: हर शेयर पर ₹800 से ज्यादा का मुनाफा, पहले ही दिन मालामाल हुए निवेशक...दिवाली से मार्केट की दमदार वापसी
Advertisement
trendingNow12492303

Waaree Energies IPO: हर शेयर पर ₹800 से ज्यादा का मुनाफा, पहले ही दिन मालामाल हुए निवेशक...दिवाली से मार्केट की दमदार वापसी

Waaree Energies: वारी एनर्जी भारत की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल मैन्यूफैक्चरर और एक्सपोर्टर है. इसकी क्षमता 13.3GW है, जो वित्त वर्ष 2021 में 2GW से केवल तीन वर्षों में 6 गुना बढ़ गई है.

Waaree Energies IPO: हर शेयर पर ₹800 से ज्यादा का मुनाफा, पहले ही दिन मालामाल हुए निवेशक...दिवाली से मार्केट की दमदार वापसी

Waaree Energies IPO: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में दमदार तेजी देखने को मिली. बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के कारण शेयर बाजार में लगातार पांच कारोबारी सत्रों से हो रही गिरावट पर ब्रेक लग गया. वहीं, सौर पैनल विनिर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 1,503 रुपये के मुकाबले करीब 70 प्रतिशत उछाल के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ. 

वारी एनर्जीज का शेयर 2,550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 69.66 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. इसके बाद यह 72.98 प्रतिशत चढ़कर 2,600 रुपये पर पहुंच गया. 

लिस्टिंग के बाद शेयर वैल्यू में गिरावट

दिन का कारोबारी सत्र समाप्त होने तक कंपनी का शेयर 2345 पर जाकर थमा. यानी आईपीओ मूल्य से 50 प्रतिशत से ज्यादा के प्रीमियम पर. बता दें कि कंपनी की IPO के लिए रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने अप्लाई किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, वारी एनर्जीज के लिए कुल 97.34 आवेदन प्राप्त हुए थे. 

हालांकि, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई. बेहतरीन लिस्टिंग के बावजूद इस गिरावट की वजह निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली हो सकती है.

क्या करती है कंपनी?

वारी एनर्जी भारत की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल मैन्यूफैक्चरर और एक्सपोर्टर है. इसकी क्षमता 13.3GW है, जो वित्त वर्ष 2021 में 2GW से केवल तीन वर्षों में 6 गुना बढ़ गई है. भारत में इसकी बाजार हिस्सेदारी 21% है और भारत से सौर मॉड्यूल के निर्यात में 44% हिस्सेदारी है.

वारी एनर्जीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 76.34 गुना सब्सक्राइबर्स मिले थे. कंपनी के 4,321.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था. 

सेंसेक्स 602 अंक उछला

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख और घरेलू संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार लिवाली के बीच आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी से बाजार में तेजी आई. सेंसेक्स 602.75 अंक यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 80,005.04 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,137.52 अंक तक चढ़ गया था. कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम नरमी से भी शेयर मार्केट पर असर पड़ा है. 

Trending news