Yamuna Expressway Toll Charges: नई दरें लागू होने के बाद यानी 1 अक्टूबर से ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार का टोल टैक्स 270 की बजाय 295 रुपये लगेगा.
Trending Photos
Yamuna Expressway Toll Rates List: यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना जल्द ही महंगा होने वाला है. यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड मीटिंग में टोल की दरें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. बैठक में टोल टैक्स में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर मुहर लगी है. नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी.
इससे पहले मार्च 2022 में दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेव पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई थी. पिछली बार 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. नई दरें लागू होने के बाद यानी 1 अक्टूबर से ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार का टोल टैक्स 270 की बजाय 295 रुपये लगेगा. वहीं, बसो का टोल 895 रुपये से बढ़ाकर 935 और ओवर साइज वाहनों का 1760 रुपये से 1835 किया गया है.
दिल्ली से आगरा की यात्रा सिर्फ 2.5 घंटे में
यमुना एक्सप्रेसवे दिल्ली को आगरा से जोड़ता है. 165 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला एक्सप्रेसवे मथुरा और अलीगढ़ से होकर गुजरता है. इसका निर्माण यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा किया गया है और इसका ठेका जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को दिया गया है.
इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से आगरा तक की यात्रा में काफी समय की बचत हुई है. पहले दिल्ली से आगरा जाने में लगभग 4 घंटे का समय लगता था जो अब 2.5 घंटे में पूरी हो जाती है. इसके अलावा, यह एक्सप्रेसवे ओल्ड जी.टी. रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर ट्रैफिक को कम करने में भी मदद कर रहा है.