नई दिल्ली: 12 रुपये आखिर क्या होते हैं. इसे ज्यादा कीमत पर तो आज बाजार में एक बोतल पानी बिकता है, लेकिन यही 12 रुपये आपको 2 लाख रुपये का फायदा दे सकता है. केंद्र सरकार ने देश के गरीब लोगों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना में 12 रुपए सालाना प्रीमियम जमा करके आपको सरकार की ओर से 2 लाख रुपए तक की डेथ इंश्योरेंस की गारंटी मिलती है
केंद्र सरकार ने देश के गरीब लोगों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की थी. हमारे सहयोगी
zeebiz.com के अनुसार इस योजना में 12 रुपए सालाना प्रीमियम जमा करके आपको सरकार की ओर से 2 लाख रुपए तक की डेथ इंश्योरेंस की गारंटी मिलती है. यानी आपको हर महीने सिर्फ 1 रुपए खर्च करना है.
हर साल के मई महीने में कटता है पैसा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) का सालाना प्रीमियम 31 मई को जाता है. यह प्रीमियम 12 रुपए है. अगर मई के अंत में आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं रहा तो यह पॉलिसी रद्द हो जाएगी. बता दें बैंक की ओर से ग्राहकों को प्रीमियम जमा करने के लिए अलर्ट भेजे जा रहे हैं. इसलिए ग्राहकों को अपने खाते में बैलेंस रखना जरूरी है.
ऐसे मिल सकता है 2 लाख रुपये
मात्र 12 रुपये के एवज में आपको 2 लाख रुपये का फायदा भी मिलता है. योजना के तहत अगर किसी कारणवश बीमाधारक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार वालों को ये रकम मिलती है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) बीमा धारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह से विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपए का मुआवजा देती है. यदि बीमा धारक आंशिक तौर पर स्थाई रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपए का कवर मिलता है. इस योजना के तहत 18 से 70 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति कवर ले सकता है.
ये भी देखें-
- मात्र 12 रुपये में 2 लाख का मिलता है फायदा
- मोदी सरकार दे रही बेहद सस्ता बीमा
- आम लोगों को मिलता है फायदा